TMKOC: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं जेनिफर मिस्त्री, एक्ट्रेस ने कहा ‘डायरेक्टर के साथ घूमने से…’
जेनिफर मिस्त्री का बड़ा खुलासा!

टीवी का जाना माना शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही में जेनिफर प्रोड्यूसर असित मोदी पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाती नजर आईं थी। एक्ट्रेस ने असित मोदी पर उनके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक कमेंट करने का आरोप लगाया है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब जेनिफर मिस्त्री ने किसी मुद्दे पर खुलकर बात की हो। प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाने से पहले जेनिफर ने एक वीडियो के जरिए अपने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में खुलासा किया था। इस समय एक्ट्रेस का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
कास्टिंग काउच पर बोली जेनिफर मिस्त्री
जेनिफर मिस्त्री ने करीब एक साल पहले अपने वीडियो ट्यूब चैनल के जरिए एक वीडियो शेयर कर कास्टिंग काउच के बारे में खुलासा किया था। इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच होता है या नहीं इस बारे में एक्ट्रेस ने बात की। जेनिफर मिस्त्री ने अपने यू-ट्यूब चैनल के जरिए बताया कि उन्हें कहा गया था कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी का खुलासा न करें क्योंकि इससे उनके सफल होने की संभावना कम हो जाएगी। उन्हें कहा गया था कि अगर वह किसी डायरेक्टर के साथ एक-दो बार घूमने जाएंगी तो उन्हें काम आसानी से मिल जाएगा। अपने वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं कि ऐसी चीजें हर जगह मौजूद हैं लेकिन ग्लैमर की दुनिया के चलते एंटरटेनमेंट की दुनिया में इसे सबसे ज्यादा देखा जाता है।
और पढ़े: “पकड़ कर किस कर लू”: जेनिफर मिस्त्री ने TMKOC के निर्माता असित मोदी पर लगाया यौन उत्पीड़न आरोप!
इस वीडियो में जेनिफर मिस्त्री खुलासा करती हैं कि इंडस्ट्री में जब काम मांगने आते हैं तो ऐसी चीजें की जाती हैं। शादीशुदा होते हुए भी आपसे छिपाने को कहा जाता है। क्या हुआ अगर शादीशुदा है तो। आगे एक्ट्रेस का कहना है कि, इसका क्या मतलब है कि कोई आपको काम नहीं देगा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ऐसी कई चीजों का सामना किया है। जेनिफर मिस्त्री द्वारा अपने कास्टिंग काउच के अनुभव का खुलासा करने वाला यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने मार्च 2023 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से विदा ले लिया था। शो से अलग होने के बाद एक्ट्रेस ने एक बड़ा खुलासा किया जिसके बाद वह अचानक लाइमलाइट में आ गईं। जेनिफर ने टीवी एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर असित मोदी समेत तीन लोगों पर गंभीर आरोप लगाए। एक्ट्रेस ने कहा कि असित मोदी उन्हें सालों से परेशान कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में पहले कुछ नहीं बोला क्योंकि उन्हें हाथ से काम जाने का डर था जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है।
और पढ़े: TMKOC Fame Jennifer Mistry Slams Mandar AKA Bhide For Supporting Asit Modi Amid Sexual Harassment Case
View this post on Instagram
गौरतलब है कि जेनिफर मिस्त्री शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपने काम के लिए खूब जानी जाती हैं। इन दिनों चर्चा में नजर आने वाली जेनिफर अक्सर अपने मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं। वहीं, एक साल पहले एक्ट्रेस ने अपने कास्टिंग काउच के अनुभव के बारे में खुलासा कर सभी को चौंका दिया था।
First Published: May 17, 2023 11:26 AM