Happy Birthday Jasmin Bhasin: मशहूर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपनी काबिलियत के दम पर टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाया है। अपनी एक्टिंग के अलावा क्यूटनेस और बबली नेचर के लिए मशहूर जैस्मिन पॉपुलर शो बिग बॉस के सीजन 14 में नजर आ चुकी हैं। इस शो में जैस्मिन (Jasmin Bhasin) को उनके स्वभाव के लिए दर्शकों का खूब प्यार मिला। टीवी की दुनिया में कम समय में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल करने वाली जैस्मिन भसीन कुछ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि जैस्मिन के लिए इतना फेम कामना आसान नहीं था। ऐसे में आज मशहूर टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के 33वें जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी बातों का जिक्र करेंगे।
आत्महत्या करना चाहती थी जैस्मिन भसीन
28 जून 1990 को कोटा, राजस्थान में जन्मी जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) एक सिख परिवार से ताल्लुख रखती हैं। उनकी स्कूली शिक्षा कोटा में ही हुई। इसके बाद उन्होंने जयपुर से हॉस्पिटैलिटी का कोर्स किया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जैस्मीन ने अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने सबसे पहले कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी, जिसके बाद उन्हें कई ऐड के ऑफर भी मिले। इसके बाद एक्ट्रेस (Jasmin Bhasin) का एक्टिंग करियर शुरू हुआ। जहां उन्हें खूब लोकप्रियता मिली लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने आत्महत्या करने तक की सोच लिया था। दरअसल, बिग बॉस सीजन 16 के दौरान जैस्मिन ने अपनी जिंदगी का डार्क फेस का खुलासा करते हुए बताया था कि, उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब वो आत्महत्या करने का सोच रही थीं।
और पढ़े: Bigg Boss के एली गोनी और जैस्मिन भसीन ने ख़रीदा करोड़ों का विला, देख कर रह जाओगे दंग!
जानकारी के मुताबिक, इस शो के दौरान जैस्मिन (Jasmin Bhasin) ने बताया कि अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में उन्होंने काम के लिए कई ऑडिशन दिए लेकिन उन्हें बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, जिसके कारण वह डिप्रेशन में चली गईं। इतना ही नहीं उस दौरान जैस्मिन (Jasmin Bhasin) के मन में आत्महत्या के ख्याल भी आए। बार-बार रिजेक्शन के बाद जैस्मीन भसीन को लगने लगा था कि उनमें कई खामियां हैं और वह अच्छी नहीं दिखती हैं। जैस्मिन ने ये भी बताया था कि उन्होंने खुद इस जंग को खत्म किया है और इसे वैसे ही स्वीकार किया है।
इन शोज में नजर आई जैस्मिन भसीन
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के काम की बात करें तो वह सबसे पहले 2015 में टीवी शो टशन-ए-इश्क में नजर आई थीं। इसके बाद साल 2017 में वह सीरियल दिल से दिल तक में नजर आईं। 2019 में सीरियल दिल तो हैप्पी है जी में नजर आईं जैस्मिन को यहां से काफी लोकप्रियता मिली। टीवी सीरियल के बाद एक्ट्रेस ने रियलिटी शो बिग बॉस में भी अपनी किस्मत आजमाई। हालांकि जैस्मिन को बिग बॉस में खूब पॉपुलैरिटी मिली। इसी शो में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की मुलाकात एक्टर अली गोनी से हुई। रियलिटी शो बिग बॉस के बाद एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में भी नजर आ चुकी हैं।
और पढ़े: जैस्मिन भसीन के घर आया प्यारा सा सदस्य, फैंस ने किए adorable कमेंट्स!
गौरतलब है कि, जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। आज जैस्मिन (Jasmin Bhasin) के जन्मदिन के मौके पर उन्हें हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।