इटालियन लड़के ने श्रीदेवी को मारा था थप्पड़, जाह्नवी कपूर ने किया शॉकिंग खुलासा!
जाह्नवी ने बताये श्रीदेवी से जुड़े किस्से!

जाह्नवी कपूर (janvi kapoor) आज की जनरेशन की फेमस स्टार बन चुकी है और हर कोई उन्हें श्रीदेवी का ही रूप मानता है। हर फिल्म में उनकी एक्टिंग को पसंद किया जाता है। वहीं इन दिनों जाह्नवी कपूर फिल्म ‘मिली’ (Mili) के लिए काफी तारीफें बटोर रही हैं। अक्सर जाह्नवी अपनी दिवंगत माँ और एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) से जुड़े किस्से शेयर करती रहती है, लेकिन अब उन्होंने एक और ऐसी घटना को शेयर किया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे और आग बबुला हो उठेंगे।
दरअसल दोस्तों, एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने खुलासा किया है कि, उनकी मॉम श्रीदेवी एक बार अपने चेन्नई घर के लिए फर्नीचर की खरीदारी के लिए इटली गई थी। तभी एक इटालियन लड़के ने उनके ऊपर हाथ उठा दिया था। उस समय श्रीदेवी को कुछ समझ नहीं आया कि, ये उनके साथ क्या हो गया। उस वक्त वे बेहद शॉक हो गई थी। जाह्नवी ने आगे बताया कि, उनकी माँ श्रीदेवी उन दिनों अपने दोस्तों के साथ यात्रा कर रही थी और उस लड़के के इस व्यवहार से शॉक्ड थी और वह चिल्लाई भी की, ‘उसकी मुझसे बात करने की हिम्मत कैसे हुई?’
और पढ़े: ‘Mili’ Trailer: Janhvi Kapoor’s Convincing Performance Stuck In Freezer Makes Us Look Forward To This Survival Thriller!
इसके बाद श्रीदेवी के दोस्तों ने बोनी कपूर (Boney kapoor) को कॉल करके पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। तब बोनी कपूर इस बात को सुनकर चौंक गए और आग बबुला हो उठे। उस समय बोनी कपुर मुंबई में थे। ऐसे में वह अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी को छोड़कर फ्लाइट से तुरंत ही इटली के लिए रवाना हो गए।
जाह्नवी ने चेन्नई में अपने घर के बारे में आगे और बताया। अपने घर में लगायी गयी कई तस्वीरों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया की, “मुझे लगता है कि मेरी पसंदीदा तस्वीरें निश्चित रूप से मेरे जन्म से पहले के माता और पिता की हैं,” इसके बारे में कहते हुए जान्हवी ने आगे कहा कि, “आप उनकी शुरुआती तस्वीरों में उनका साथ सफर, उनकी बॉन्डिंग देख सकते हैं।” वैसे हम सभी को पता है कि फरवरी 2018 में श्रीदेवी की दुबई में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
और पढ़े – 3 Cute Sundresses Janhvi Kapoor Wore This Week And Their Budget Alternatives. Shop Away
वहीं जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस के पास राजकुमार राव के साथ “मिस्टर एंड मिसेज माही” सहित कई अन्य प्रोजेक्ट लाइन में हैं और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। वह वरुण धवन के साथ “बवाल” में भी नजर आएंगी। यह पहली बार है जब वे इनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
देखा जाये तो जाह्नवी अपनी दिवंगत माँ श्रीदेवी से काफी क्लोज थी। इसीलिए उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद भी जाह्नवी हमेशा श्रीदेवी की यादों को ताज़ा करती नजर आती है।
‘Koffee With Karan’ S7: 5 Secrets Spilled By Sara Ali Khan And Janhvi Kapoor In Episode 2
First Published: November 18, 2022 1:16 PM