जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) फिलहाल अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म बवाल (Bawaal) के प्रमोशन में काफी व्यस्त होते दिखाई दे रहे है। शहर शहर में जाकर दोनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे है। हाल ही में दोनों की फिल्म बवाल का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है। वही अब जाह्नवी कपूर और वरुण धवन बवाल के प्रमोशन के लिए दुबई (Dubai) पहुंच गए थे और वहां पर काफी मजे करते हुए नजर आए। दोनों ने हाल ही में कुछ खूबसूरत सी तस्वीरें भी शेयर की है, जिसपर फैन्स प्यार बरसा रहे है।
और पढ़ें: Janhvi Kapoor Stuns In An Embellished Green Saree Ahead Of ‘Bawaal’ Trailer Launch In Dubai
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन दुबई में बवाल करते नजर आएं। कुछ समय पहले ही जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है, जो उनके दुबई के प्रमोशन की है। इन तस्वीरों में दिखाई दे रहा है की वरुण और एक्ट्रेस बवाल के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंच गए थे और वहा पर काफी मजे भी लूटें। दोनों की पहली तस्वीर ही दुबई के फ्यूचर ऑफ द म्यूजियम (Museum of the Future) के सामने खींची है। प्रमोशन के लिए पहुंचे जाह्नवी और वरुण एक वीडियो में अपने फिल्म के डायरेक्टर Nitesh Tiwari के साथ जोरों से ‘बवाल‘ चिल्लाते दिखाई दे रहे है, जहां पीछे उनके फैन्स भी उनके साथ चिल्लाते नजर आ रहे है। साथ ही छोटे केक की भी तस्वीर है, जिमे लिखा है की, “अब होगा बवाल।” एक तस्वीर में जाह्नवी और वरुण फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के साथ भी नजर आ रहे है। अंत की दो तस्वीरों में जाह्नवी और वरुण की साथ में बेहद क्यूट पोज देते हुए दिखाई दे रहे है।
वरुण ने भी जान्हवी के साथ कुछ शानदार तस्वीरें कुछ समय पहले ही पोस्ट की है और इन्हे देख कर उनके फैन्स दोनों पर प्यार बरसा रहे है। वही वरुण धवन ने ये तस्वीरें पोस्ट कर बेहद इंटरेस्टिंग कैप्शन भी दिया है और कहा है की, ‘दुबई में बवाल!’ वरुण ने शेयर की इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर हरे रंग की शिफॉन साड़ी पहने बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। तो वही वरुण को क्रीम कलर के कैजुअल टी-शर्ट और पैंट पहने हुए देखा जा सकता है और वे खुशी-खुशी एक दूसरे के साथ पोज दे रहे हैं। अपने आने वाली फिल्म बवाल का दुबई में प्रमोशन कर अब जाह्नवी कपूर और वरुण धवन वापिस अपने देश लौट चुके है।
और पढ़े: Janhvi Kapoor Glows Like A Guldasta In A Floral Dress For Bawaal Promotions
आपको बता दे की, फिल्म बवाल का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। वही इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है और सह-निर्माता अश्विनी अय्यर तिवारी हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को प्रसिद्ध OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।