15 Years of Jaane Tu Ya Jaane Na: अदिति से लेकर रोतलू तक, इन किरदारों ने जीता है दिल!

Jaane-Tu-Ya-Jaane-Na-15-years-anniversary-favorite-characters-Genelia-deshmukh-Imran-Khan

साल 2008 में आई जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) इस फिल्म को कोई कैसे भुला पाएगा जनाब! बॉलीवुड में कुछ फिल्में बनती ही है हमेशा याद रहने के लिए। 2008 में जब जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) थिएटर्स में रिलीज हुई थी, तब युवाओं को इस फिल्म ने पागल बना दिया था। दोस्ती, यारी, मोहब्बत, कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। शानदार गानों से लेकर किरदारों तक की लोगों ने काफी सराहना की थी। अभी भी इस फिल्म के गाने जब बजते है, लोग भूतकाल में चले जाते है, जब ये फिल्म रिलीज हुई थी। युवाओं के साथ ही फैमिली मूवी भी बन गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। फिल्म, गाने, डायलॉग्स के साथ ही फिल्म के किरदार भी हमेशा के लिए लोगों के दिलों में घर कर गए। चलिए फिरसे आपको आपके पसंदीदा जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) के किरदारों से मिलाएं!

जय सिंह राठौर – रैट्स (Imran Khan)

ये था सबका पसंदीदा चाहता किरदार, जो पुरे फिल्म में Ratz के नाम से मशहूर था। इमरान खान के जय के इस चॉकलेट बॉय किरदार पर कॉलेज की सारी लड़कियां फिदा थी। हर कोई जय और उसकी बेस्टफ्रेंड आदिति की तरह बनना चाहता था। खास कर के जय एक राजा का बेटा राजकुमार था जिसके बारे में उसे फिल्म के आखिर में पता चलता है।

अदिति महंत – म्याऊ (Genelia Deshmukh)

फिल्म में Meow के नाम से जानी जाने वाली जेनेलिया के अदिति महंत का किरदार कॉलेज के लड़कों के लिए क्रश बन चूका था। फिल्म में अपने चुलबुले किरदार से जेनेलिया ने खूब तारीफें बटोरी थी।

और पढ़े: Throwback Thursday: 5 Times Ratna Pathak Shah Played Unconventional Roles With Aplomb

मेघना (Manjari Fadnnis)

जय की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाने वाली और ‘What’s This’ के गेम से प्यार जताने वाली मेघना को सभी ने काफी पसंद किया था। मेघना का किरदार निभाने वाली खूबसूरत मंजिरी लोगों के दिलों की धड़कन बन गई थी।

सुशांत मोदी (Ayaz Khan)

इस पूरी एक फिल्म में जिस किरदार से लोगों ने काफी नफरत की थी, वह है अयाज खान का सुशांत मोदी का किरदार। भले ही उसका किरदार निगेटिव था, लेकिन उसने इस किरदार को बखूबी निभाया था।

सावित्री (Ratna Pathak Shah)

रत्ना पाठक शाह ने जय की विधवा मां का बखूबी किरदार निभाया था। अपने दिवंगत पति और राजा अमर सिंह (Naseeruddin Shah) की पत्नी होने के बावजूद भी वह अपने बेटे से शाही परिवार की बातें छुपाती दिखाई दी थी।

पी के वाघमारे (Paresh Rawal)

एक परेशान करने वाले पुलिस का शानदार किरदार यहां परेश रावल ने निभाया था। भले ही सभी लोगों ने इस किरदार को दिल से बुरा भला कह दिया था, लेकिन परेश रावल के अभिनय को काफी लोगों ने सराहा है।

शालीन (Sugandha Garg) & जिग्नेश -जिगी (Nirav Mehta)

दोनों भी अदिति और जय के ग्रुप में शामिल थे। शालीन को काफी समझदार दिखाया गया था, जो हमेशा अपने दोस्तों को संभालती है। वही नीरव मेहता ने गुजराती भाषा बोलने वाले जिग्नेश का शानदार किरदार निभाया था।

संध्या सहाय – बॉम्ब्स (Alishka Varde ) & रवीन्द्रन साहू – रोतलू (Karan Makhija)

ग्रुप में अदिति से छुप छुप कर एक तरफ़ा प्यार करने वाला रोतलु और बॉम्ब्स के बीच में जब प्यार हो जाता है, तब सभी दर्शकों को बेहद खुशी मिल जाती है। जिस तरह से रोतलु और बॉम्ब्स एकदूसरे से प्यार करते है और हमेशा साथ रहते थे, ठीक उसी तरह लोग अपने रिश्तों के बारे में सोच रहे थे।

और पढ़े: Genelia Deshmukh Is Making Her Acting Comeback After 10 Years In Hubby Riteish’s Directorial Debut. We Can’t Contain Our Excitement!

अमित महंत (Prateik Patil Babbar)

आपको बता दे की, प्रतिक बब्बर की ये डेब्यू फिल्म थी। फिल्म में अदिति महंत के कलाकार भाई के किरदार में अमित लोगों के दिलों में छा गया था। हमेशा अपने चूहे के साथ रहने वाला, अपने कमरे में किसी को न आने देने वाला, आदिति से लड़ते झगड़ते रहने वाला, लेकिन उससे उतना ही बिनकहे प्यार करने वाला भाई लोगों को खूब पसंद आया था।

इस फिल्म को भले ही 15 साल हो गए हो, फिर भी दर्शकों के दिलों में जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na) ये फिल्म आज भी जवान है। ये फिल्म कभी भी पुरानी नहीं हो सकती। आज भी जब कभी कभी अदिति, पप्पू कान्ट डांस, कही तो ये गाने बजते है, लोगों के दिलों में फिल्म की पुरानी यादें ताजा हो जाती है। Happy 15 Years of Jaane Tu Ya Jaane Na!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.