इरा खान खुद की ही सगाई में हुई ट्रोल, लोगों ने भर-भर के किए नेगेटिव कमेंट्स!

सगाई का ड्रेस फैन्स को नहीं आया पसंद!

इरा खान खुद की ही सगाई में हुई ट्रोल, लोगों ने भर-भर के किए नेगेटिव कमेंट्स!

ऐक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शेयर करती लाजवाब तस्वीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती है। वहीं हाल ही में इरा खान ने लंबे समय की डेटिंग के बाद 18 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली। सगाई के कई फोटो और वीडियो खूब वायरल हुए। इरा खान अपनी सगाई में लाल रंग का गाउन पहने दिखी जो काफी रिवीलिंग ड्रेस था। वह बार बार इस ड्रेस को ऊपर खींचती दिखाई दी, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा।  

ira khan

इरा खान की इस अचानक हुई सगाई से आमिर खान के फैन्स काफी शॉक में हैं। जब सोशल मीडिया पर इरा खान और नूपुर ने सगाई सेरेमनी की तस्वीरें को शेयर किया तब फैंस को पता चला। साथ ही इरा की सगाई की ड्रेस उनके कई फैन्स को पसंद नहीं आयी।

और पढ़े – Ira Khan Gets Engaged To Long-Time Beau Nupur Shikhare, But Papa Aamir Khan’s Dance Steals The Show!

दरअसल, इरा खान ने अपनी सगाई में रेड स्ट्रैपलेस गाउन पहना था जो लोगों को पसंद नहीं आया और गाउन की नेकलाइन काफी प्लंजिंग थी। इरा को कई बार अपनी ड्रेस को अडजस्ट करते देखा गया। सोशल मीडिया पर शेयर हुई एक वीडियो में इरा को नूपुर के साथ पोज देते हुए अपनी ड्रेस को ठीक करते हुए देखा जा सकता है।

इस वीडियो पर लोगों ने नेगेटिव कमेंट्स किए हैं –  ‘क्या फायदा इतना अमीर होने का इंगेजमेंट के लिए कोई अच्छी ड्रेस नहीं पहन सकते तो’, ‘अपनी सगाई पर इतनी अनकम्फर्टेबल ड्रेस’, ‘ऐसी ड्रेस क्यों पहनी जब बार-बार इसे एडजस्ट करना पड़े।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

और पढ़े: Ira Khan Shared The “Moment” From Her Engagement Ceremony With Nupur Shikhare. It’s Goofy And Adorable!

वैसे ये पहली बार नहीं है कि इरा ट्रोलर्स के निशाने पर आयी हो। उन्हें किसी न किसी वजह से ट्रोल होना पड़ता है। जी हां, इरा खान इससे पहले भी अपने कपड़ो को लेकर ट्रोल हो चुकी है। वैसे तो ट्रोल करने के अलावा उनके फैंस ने उन्हें सगाई पर कमेंट्स में भर-भर के बधाइयां और ढेर सारा प्यार भी दिया है।     

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_shikhare)


वैसे तो सेलेब्स है तो उनके फैन्स की नजरे उनपर जमी होती ही है। कई सेलेब्स लोगों के निशाने पर ही होते है, तो कई उनके ट्रोल्स के शिकार भी होते है। लेकिन फैन्स को भी सेलेब्स के प्राइवसी का मान रखना चाहिए और उनकी खुशियों में शामिल होना चाहिए। इरा खान और नूपुर शिखरे को सगाई की ढेर सारी बधाइयां।

Aamir Khan’s Daughter Ira Khan Says ‘Yes’ To Beau Nupur Shikhare’s Race-y Proposal. Congratulations, Love Birds!

 

First Published: November 22, 2022 2:29 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

Baaghi 4 Star Harnaaz Sandhu Loves To Do Experimental Makeup Looks. 10 Pics To Prove! From Sonam Kapoor To Alia Bhatt, Bollywood Stars Who Dazzled In Giorgio Armani How To Do Dewy Makeup Like KATSEYE’s Yoonchae? From Mother To Rich Man, 10 K-Dramas Adapted From Japanese Shows! Trendy Jewellery Pieces To Try This Festive Season Ft Shilpa Shetty!