Soha Ali Khan की बेटी Inaaya ने नानी Sharmila Tagore के साथ किया योगा, देखें क्यूट तस्वीरें!

Inaaya-naumi-kemmu-Sharmila-Tagore-spend-day-out-Soha-Ali-Khan-shares-cute-pics

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) अपने सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहती है। आए दिन वह अपने परिवार की और खुद की प्यारी प्यारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती है। वही सोहा अली खान ने इस बार भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ऐसी ही क्यूट सी तस्वीरें शेयर की है, जिसे देख कर उसके फैन्स का दिल पिघला जा रहा है। सोहा ने इस बार अपनी लाड़ली बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi kemmu) और मां शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की कुछ प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की है।

सोहा अली खान हाल ही में अपनी बेटी इनाया और पति कुणाल खेमू के साथ मालदीव के ट्रिप पर गई थी, जहाँ की खूबसूरत सी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने शेयर की थी। वही कुछ समय पहले सोहा ने अपनी बेटी इनाया और मां शर्मिला टैगोर की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की है जिसे देख कर फैन्स का दिल पिघला जा रहा है। इन तस्वीरों में सोहा अली खान की लाड़ली इनाया अपनी प्यारी नानी के साथ दिन बिताती नजर आ रही है। एक तस्वीर में इनाया अपनी नानी शर्मिला को प्यार से देख रही है, वही नानी भी अपनी नाती को प्यार से निहार रही है।

और पढ़े: Soha Ali Khan Looks Unrecognisable In New Stills From ‘Chhorii 2’ Shared By Nushrratt Bharuccha!

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर अपनी नाती से बेहद क्लोज बॉन्ड शेयर करती दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में प्यारी इनाया अपनी नानी के साथ सोफे पर बैठे हुए बातें करती नजर आ रही है। वही दूसरी एक तस्वीर में शर्मीला टैगोर अपनी नाती इनाया के साथ योगा करती दिखाई दे रही है। इनाया भी बिलकुल अपने नानी की तरह ध्यान से योगा करते दिख रही है। अगली तस्वीर में इनाया अपनी प्यारी नानी के साथ बेड पर लेते हुए अखबार पढ़ रही है, तो वही अगली तस्वीर में इनाया और शर्मिला जंगल में नेचर के मजे लुटते नजर आ रहे है। एक तस्वीर में शर्मिला टैगोर अपनी नाती को अपने हाथों से खाना खिलाती नजर आ रही है। एक तस्वीर में इनाया पुराने फोटो के अल्बम देखती दिखाई दे रही है, जिसमे उसके नानाजी मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) जो की एक क्रिकेटर थे, उनके मैदान के खेल की कुछ तस्वीरें दिखाई दे रही है।

इन प्यारी तस्वीरों पर फैन्स के साथ ही बड़े बड़े स्टार्स ने भी अपना प्यार लुटाया है। मलाइका अरोड़ा ने इन तस्वीरों को ‘बेहद कीमती’ कहां, तो वही श्वेता बच्चन ने भी समान रिएक्ट किया।

और पढ़े: Exclusive:“ Women Support Women”, Soha Ali Khan’s Outright Reply On Myths About Actresses And Catfights. Hush Hush, No More Rumours Please!

इन प्यारी तस्वीरों के साथ ही सोहा अली खान ने एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है, जिसमे उसने लिखा है की अपने नाना-नानी के साथ बिताये हुए समय को काफी कीमती कहा है। इसके साथ ही सोहा ने इसे शुद्ध और बिनाशर्त प्यार कहा है और इन तस्वीरों के अंत में पेडिक्योर करते हुए खुद के पैरों की एक तस्वीर भी साझा की है। सोहा अली खान को जो वक़्त मिला है, उसने उसे खुद के लिए खर्च किया है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.