‘इमली’ के करण वोहरा और पत्नी बेला हांडा जुड़वाँ बच्चों के बनेंगे पैरेंट्स, देखें बेबी शावर का वीडियो!

imlie-actor-karan-vohra-wife-bella-expecting-twins-shares-baby-shower-video

टेलीविजन की मशहूर सीरियल इमली के एक्टर करण वोहरा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस शो में अथर्व राणा, जो की इमली के पूर्व पति का किरदार निभा रहे है, वह असल जीवन में अब पिता बनने वाले है। करण इस बार कुछ ज्यादा ही खुश है क्यों की वह और उसकी बीवी बेला हांडा जल्द ही जुड़वाँ बच्चों के माता-पिता बनने जा रहे है। हाल ही में करण और बेला का ग्रैंड बेबी शावर हुआ। इस बेबी शावर का एक वीडियो भी करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद दोनों के ऊपर फैन्स ने कमेंट्स की बारिश कर दी और अपना प्यार भेजा।

इमली एक्टर जो की इस मशहूर सीरियल में अथर्व राणा के किरदार में नजर आ रहे है, इस शो में वह इमली के पूर्व पति का किरदार निभा रहे है। करण वोहरा जो की इमली में सुम्बुल तौकीर के साथ नजर आ रहे है। स्टार प्लस की ये लोकप्रिय सीरियल फिलहाल सफलता की ऊंचाइयां छू रही है। वही करण वोहरा के अथर्व राणा के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया है। अभी करण वोहरा आपने निजी जीवन के अगले पड़ाव में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अपनी बीवी बेला हांडा वोहरा के साथ वह एक प्यार भरी जिंदगी बिता रहे है और जल्द ही दोनों अपने जुड़वाँ बच्चों का इस दुनिया में स्वागत करने वाले है।

और पढ़े: बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान और जैद दरबार के घर नन्हें मेहमान ने दी दस्तक, एक्ट्रेस ने की पोस्ट शेयर!

हमेशा अपने इंस्टाग्राम पर अपने शो इमली की झलक साझा करने वाले करण वोहरा ने हाल ही में अपने निजी जीवन की एक झलक पोस्ट की। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी बेला हांडा वोहरा के बेबी शावर का एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है। इस समारोह की सजावट पिच कलर थीम से की गयी है।

वीडियो में शॉवर की कई झलकियां दिखाई गई हैं। एक बड़ा सा केक भी दिखाई दे रहा है, जिसपर वोहरा बेबीज लिखा है। इससे करण के फैन्स को पता चला की एक्टर जल्द ही जुड़वाँ बच्चों का पिता बनने वाला है। करण और बेला ने थीम से मैचिंग खुपसूरत आउटफिट्स भी पहने थे। बेला ने पिच कलर का खूबसूरत गाउन पहना था, तो करण सफ़ेद शर्ट और आइस ब्ल्यू ट्राउजर पहने बेहद हैंडसम दिख रहा था।

Image Courtesy: Instagram

और पढ़े: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने आने वाले बच्चे के लिए बनवा रहे है यह तोहफा, देखे एक झलक!

Image Courtesy: Instagram

खैर, निश्चित रूप से यह करण और उसकी पत्नी बेला हांडा के लिए एक बेहद खास वक़्त है और जल्द ही दोनों अपने जीवन के अगले पड़ाव में कदम रखने जा रहे है। करण वोहरा और बेला हांडा वोहरा को ढेर सारी बधाइयां!

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.