हर साल की तरह इस साल भी IIFA 2023 की शानदार आगाज हुआ। इस खूबसूरत अवार्ड शो का आयोजन अबू धाबी की ओर से किया है। इस साल भी IIFA 2023 के पहले दिन बॉलीवुड सेलेब्स ने ग्रीन कार्पेट पर अपने ग्लैमर से चार चांद लगा दिया है। इस शो के दौरान कृति सेनन, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, सलमान खान, ईशा गुप्ता, सारा अली खान जैसे तमाम सितारे अपने ग्लैमर का तड़का लगते नजर आए। वहीं इस IIFA अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर जैसे सितारों का दबदबा भी देखने को मिला। इसी बीच IIFA अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड पाने वाली आलिया भट्ट का भी रिएक्शन सामने आया है।
आलिया भट्ट ने दिया रिएक्शन
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को इस साल IIFA अवॉर्ड्स शो में बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया। आलिया को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इस अवार्ड से सम्मनित गया है। हालांकि इस बार एक्ट्रेस IIFA में पहुंच नहीं पाईं लेकिन उन्होंने इस अवार्ड के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शुक्रिया अदा किया है। आलिया ने अपने अवार्ड की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और एक खूबसूरत कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा कि, ”थैंक्यू IIFA।” आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि, उन्हें इस बात का दुख है कि वह व्यक्तिगत रूप से इस अवार्ड को लेने नहीं आ सकीं। आगे ऑडियंस का शुक्रिया अदा करते हुए आलिया लिखती हैं, ऑडियंस को उनके लगातार सपोर्ट के लिए स्पेशल थैंक्यू… इससे उन्हें और उनकी पूरी टीम को बहुत खुशी मिली। जानकारी के मुताबिक, आलिया भट्ट अपने नाना नरेंद्र राजदान की तबीयत खराब होने की वजह से IFFA अवॉर्ड्स में शामिल नहीं हो सकीं। एक्ट्रेस की जगह आलिया की तरफ से प्रोड्यूसर जयंतीलाल गड़ा ने अवार्ड लिया।
और पढ़े: आलिया भट्ट, कियारा अडवाणी को डॉली जैन ने पहनाई है साड़ी, लेती है 2 लाख!
आलिया के अलावा ऋतिक रोशन को भी बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया। ऋतिक को यह ट्रॉफी उनकी फिल्म विक्रम वेधा में उनके एक्शन से भरपूर अंदाज के लिए दिया गया है। इस फिल्म में ऋतिक के अलावा सैफ अली खान भी नजर आए थे। आइए देखते हैं किन-किन सेलेब्स को किस अवार्ड से नवाजा गया है।
देखें IIFA की विनर लिस्ट:
अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 को IIFA बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है।
फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट के लिए आर माधवन को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है।
आलिया भट्ट को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट लीडिंग रोल एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
एक्टर ऋतिक रोश को उनकी एक्शन फिल्म विक्रम वेधा के लिए बेस्ट लीडिंग रोल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
एक्ट्रेस मौनी रॉय को फिल्म ब्रह्मास्त्र में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की भूमिका के लिए सम्मानित किया गया।
परवेज शेख और जसमीत रीन को आलिया भट्ट स्टारर फिल्म डार्लिंग्स के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी का अवार्ड मिला।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट डेब्यू मेल का अवार्ड से शांतनु माहेश्वरी को और कला के लिए बाबिल खान सम्मानित किया है।
अनिल कपूर को उनकी पारिवारिक फिल्म जुग जुग जीयो के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर रोल के लिए IIFA अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवार्ड फिल्म धोखाः राउंड द कॉर्नर में नजर आईं खुशाली कुमार को नवाजा गया।
फिल्म ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने में अपनी शानदार आवाज देने वाले अरिजीत सिंह को बेस्ट प्ले बैक सिंगर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के शानदार डायलॉग के लिए उत्कर्षिनी वशिष्ठ और प्रकाश कपाड़िया को बेस्ट डायलॉग अवार्ड मिला।
और पढ़े: All You Need To Know About IIFA 2023 Happening In Abu Dhabi
गौरतलब है कि इन अवॉर्ड्स में बॉलीवुड स्टार्स को उनके बेहतरीन काम के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा इन स्टार्स को अपनी काबिलियत के दम पर जनता का भरपूर प्यार भी मिलता है। ऐसे में सभी अवार्ड विनिंग स्टार्स को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई।