‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान उमराह करने पहुंचीं मक्का मदीना, एक्ट्रेस ने ऐसे बयां की अपनी खुशी!

हिना खान ने ऐसे जाहिर की खुशी!

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम हिना खान उमराह करने पहुंचीं मक्का मदीना, एक्ट्रेस ने ऐसे बयां की अपनी खुशी!

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हिना की फैन फॉलोविंग भी शानदार है, ऐसे में एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसके साथ ही हिना अपने से जुड़े पर्सनल और प्रोफेशनल पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं। वहीं इस बीच हिना खान अपने परिवार के साथ उमराह के लिए मक्का मदीना पहुंच चुकी हैं। जिसकी तस्वीरें और वीडियो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। इस दौरान एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो मक्का मदीना पहुंचने की खुशी जाहिर करती नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

और पढ़े: Maanvi Gagroo, Kumar Varun Wedding Bash: Sayani Gupta, Bani J, Zakir Khan More Celebs Party!

हिना खान ने मक्का से शेयर की तस्वीरें

परिवार के साथ मक्का मदीना पहुंचीं हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस हिना अपने परिवार के साथ सउदी में उमराह करती हुई नजर आ रही हैं। पूरे रीति-रिवाज और सफेद सलवार सूट पहने, चेहरे को दुपट्टे से लपेटे हुए हिना बहुत प्यारी लग रही है। मक्का पहुंचने से पहले एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपनी पहली तस्वीरें शेयर कीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने होटल के कमरे से लेकर मक्का तक की एक खूबसूरत रियल शेयर की। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ एक्ट्रेस के इन पोस्ट को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

इसी बीच ‘बिग बॉस 11’ फेम हिना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो मक्का पहुंचने की खुशी जाहिर करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि, मक्का मदीना पहुंचने की फिल्लिंग वो बयां नहीं सकती हैं और उन्हें यह सब अभी भी अनरियल सा लग रहा है। इस वीडियो में देख सकते है कि जिस रूम में हिना ठहरी हुई हैं उसकी खिड़की से काबा साफ दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस आगे वीडियो में अपनी फिल्लिंग बयां करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर हिना खान के फैन पेज से शेयर किया गया है।

https://twitter.com/Mohamme37896951/status/1638160070432407552

इन फिल्मों में हिना खान आई नजर

हिना खान के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी। इस सीरियल में उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया। इस शो के बाद हिना ने टीवी जगत में काफी लोकप्रिय बटोरी। इसके बाद हिना फेमस टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी में’ में भी नजर आईं। सीरियल के अलावा हिना ने वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है हिना खान ने राहत काजमी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कंट्री ऑफ द ब्लाइंड’ से डेब्यू किया है। इस शॉर्ट फिल्म में शोएब निकेश शाह, अहमर हैदर, अनुष्का सेन, नमिता लाल और जितेंद्र राय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा हिना खान ‘हैक्ड’, ‘अनलॉक’ और ‘विशलिस्ट’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

और पढ़े: Hina Khan Flaunts Some Diva Looks From Her Vacay In Maldives!

गौरतलब है कि, पिछले कुछ सालों से सेलेब्स के बीच उमराह करने का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है। हिना से पहले गौहर खान, जन्नत जुबैर, दीपका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम में मक्का में उमराह किया था। तमाम सेलेब्स ने हिना की तरह ही उमराह करने के बाद अपनी फीलिंग्स सोशल मीडिया के जरिए जाहिर की थीं।

क्या है एक्ट्रेस हिना खान का नया ‘षड्यंत्र’, जानने के लिए टीजर जरूर देखें!

First Published: March 23, 2023 12:12 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!