HBD अदा खान: कॉल सेंटर में काम करती थीं TV की मशहूर अदाकारा अदा खान, आज हैं करोड़ों की मालकिन!

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अदा खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई ऊंचाइयां हासिल की हैं। साल 2009 में टीवी सीरियल पालमपुर एक्सप्रेस से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अदा खान अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेती हैं और अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को अपना दीवाना भी बना लेती हैं। हालांकि इतना फेम कमाने से पहले एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की और आज टीवी इंडस्ट्री में अपनी शानदार जगह बनाई हैं। आज यानी 12 मई को एक्ट्रेस अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में खास बात।

अदा खान ने कॉल सेंटर में किया काम

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अदा खान अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने स्टाइलिश अवतार से आज भी कहर ढाती हैं। 34 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस के चेहरे पर आज भी पहले जैसा ग्लो है। अदा के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल पालमपुर एक्सप्रेस से की थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने साल 2010 में टीवी सीरियल बहनें में भी काम किया। इसके बाद एक्ट्रेस अमृत मंथन, ये है आशिकी, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल और पिया बसंती रे जैसे कई सीरियल्स में नजर आईं। एक्ट्रेस को एकता कपूर के शो नागिन से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इस सीरियल में काम करने के बाद अदा खान को घर-घर में लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि इतनी पॉपुलैरिटी और शोहरत कमाने से पहले एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले अदा खान एक कॉल सेंटर में काम करती थीं।

और पढ़े: Adaa Khan Ki Khoobsurat Adaayein In Sarees

कॉल सेंटर में काम करने के लिए अदा खान को करीब 15 हजार रुपये मिलते थे, इसके अलावा वह एक ट्रेंड बेली डांसर भी रह चुकी हैं। इन सबके बीच एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट एडवर्टाइजमेंट से की थी। जानकारी के मुताबिक, एक कॉफी शॉप में एक डायरेक्टर ने अदा खान को पहली नजर में पसंद किया और उन्हें कास्ट कर लिया। इसके बाद एक्ट्रेस अपने शानदार करियर के साथ आगे बढ़ीं और इंडस्ट्री में अपना नाम रोशन किया। साथ ही आज के समय में एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए करीब 70 हजार रुपये चार्ज करती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस करीब एक करोड़ रुपए की मालकिन हैं।

बता दें, एक्ट्रेस की जिंदगी में एक ऐसा पल भी आया था जब उन्होंने लंबे समय तक अपने काम से दूरी बना ली थी। अदा की मां का निधन साल 2013 में हो गया था। अदा की मां कैंसर से पीड़ित थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए लंबे समय तक काम से दूरी बना ली थी। मां के निधन के बाद अदा बहुत टूट गई थीं और अकेलापन महसूस करने लगी थी।

और पढ़े: Ekta Kapoor Revives ‘Naagin’ With A Sixth Season. And Here We Thought This Show Was Hissstory

गौरतलब है कि, अदा खान की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है ऐसे में एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। अदा के 34वें जन्मदिन के मौके पर हर कोई उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहा है। ऐसे में अदा खान को उनके जन्मदिन पर हम ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं।