‘कोई मिल गया’ की हंसिका मोटवानी के नाम का उनके पति ने बनवाया टैटू, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

हस्बैंड हो तोह ऐसा!

‘कोई मिल गया’ की हंसिका मोटवानी के नाम का उनके पति ने बनवाया टैटू, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

फिल्म ‘कोई मिल गया’ की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने पिछले साल दिसंबर में मुंबई में रहने वाले बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के संग बड़े धूमधाम से अपनी शादी रचाई। हंसिका मोटवानी की शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हंसिका ने राजस्थान के जयपुर में मुंडोता फोर्ट और पैलेस में अपने करीबी परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। वहीं दूसरी ओर हंसिका और सोहेल की शादी पर आधारित शो Love Shaadi Drama का अपकमिंग एपिसोड आने वाला है। जिसमें शादी के पहले कैसे अपनी बीवी के प्यार में सोहेल अपने हाथ में टैटू बनवाते हैं यह दिखने वाला हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hansika Motwani (@ihansika)

और पढ़े: रणबीर कपूर, विक्की कौशल से लेकर इन एक्टर्स ने अपने प्यार को किया ऐसे प्रपोज!

हंसिका मोटवानी के पति ने दिया सरप्राइज:

हंसिका और सोहेल की शादी पर आधारित शो ‘लव शादी ड्रामा’ 10 फरवरी से ओटीटी प्लेटफार्म Disney+ Hotstar पर स्ट्रीम हुआ था। वहीं अब इसका अपकमिंग एपिसोड आने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में देखा जाएगा कि कैसे एक्ट्रेस के पति सोहेल कथुरिया ने शादी के दिन से पहले हंसिका के नाम का टैटू बनवाकर उन्हें सरप्राइज दिया। दरअसल, हाल ही में डॉक्यूमेंट्री सीरीज के मेकर्स ने अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में आपको एक दिल को छू लेने वाला सीन देखने को मिलने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

बीवी के नाम का टैटू:

स्टार प्लस के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किए गए हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया के शो ‘लव शादी ड्रामा’ के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसिका अपने संगीत के आउटफिट को फाइनल करती नजर आ रही हैं। से ही वह एक खूबसूरत गुलाबी लहंगा पहनती है, उसकी मां और सोहेल चौक जाते हैं। क्योंकि इस लहंगे में एक्ट्रेस बेहद प्यारी नजर आ रही हैं।

वहीं इस प्रोमो में हंसिका मोटवानी के दूल्हे राजा यानी सोहेल कथूरिया अपनी पत्नी के नाम का टैटू अपने हाथ पर बनवाकर सरप्राइज देते भी नजर आ रहे है। इस दौरान टैटू बनवाने का दर्द सोहेल के चेहरे पर पूरी तरह से छलक आता है। एक्ट्रेस के फैंस इस शेयर किए गए वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

और पढ़े: Hansika’s Love Shaadi Drama: Hansika Motwani’s Reality Show Promo Takes A Dramatic Turn!

नवंबर 2022 में हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथूरिया के साथ अपनी सगाई की तस्वीर शेयर कर अपने कहने वालों और फैंस को खुशखबरी दी थी। वहीं, दोनों ने एक साथ 4 दिसंबर 2022 को जयपुर के पास मुदता फोर्ट और पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए। हंसिका अपनी और सोहेल की शादी को रियलिटी शो की तरह देखना छाती थीं, ऐसे में नयनतारा और विग्नेश शिवन की तरह उन्होंने भी अपनी शादी की डॉक्यूमेंट्री तैयार की है। हाल ही में इसका पहला एपिसोड 10 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। वहीं अब इसके अपकमिंग एपिसोड की तैयारी की जा रही है.

और पढ़े: शुरू हो गयी है बजने शहनाइयाँ, देखिये हंसिका मोटवानी की यह प्री-वैडिंग जशन की तस्वीरें!

“Price Of Being Celeb,” Says Hansika Motwani About Being Labelled ‘Husband Stealer’

First Published: February 24, 2023 1:24 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!