पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir को है पंजाबी गानों से बेहद प्यार, मेकअप करते गुनगुनाती दिखी गाना!

सिर पर चढ़ा पंजाबी गानों का जुनून!

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir को है पंजाबी गानों से बेहद प्यार, मेकअप करते गुनगुनाती दिखी गाना!

एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) पाकिस्तानी टेलीविजन और फिल्मों की एक जानी मानी अभिनेत्री है। आज के दिन हानिया आमिर के चाहने वाले सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है। पाकिस्तानी कॉमेडी फिल्म Janaan से अपने करियर की शुरुआत करने वाली हानिया एक मॉडल और गायिका भी है। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है। आपको बता दे की, हानिया को पंजाबी गानों से काफी प्यार है। वही हानिया आमिर ने कुछ समय पहले ही एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वह मेकअप करती हुई दिखाई दे रही है। साथ ही इस रील में पंजाबी गाना बजते हुए सुनाई दे रहा है और हनिया इस गाने को गुनगुनाते हुए (लिपसिंक) अपना मेकअप करती दिखाई देती है।

पाकिस्तान के रावलपिंडी में जन्मी 26 साल की एक्ट्रेस के आज दुनियाभर में चाहनेवाले है। जहान (Janaan), ना मालूम अफ़राद 2 (Na Maloom Afraad 2), परवाज़ है जुनून (Parwaaz Hay Junoon), सुपरस्टार (Superstar), पर्दे में रहने दों (Parde Mein Rehne Do) जैसी उर्दू भाषिक फिल्मों में हानिया ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बना ली। हानिया के खूबसूरती के चर्चे भी दुनिया भर में होते है। भारत में भी हानिया आमिर के कई फैन्स है। लेकिन क्या आपको पता है, हानिया भी भारतीय गानों की दीवानी है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा।

और पढ़े: From Vlogs To Makeup, 4 Things You Should Follow Pakistani Star Hania Aamir For, Apart From Her TV Shows

हानिया आमिर को पंजाबी गानों से काफी प्यार है। एक्ट्रेस हमेशा पंजाबी गाने गुनगुनाते हुए रील शेयर करती रहती है। हानिया ने हाल ही में एक नया रील शेयर किया है, जिसमे वह भारतीय पंजाबी रैपर सिंगर के गाने पर लिपसिंक करते नजर आ रही है।

हानिया ने शेयर किये इस रील में वह आईने के सामने बैठी हुई अपना मेकअप कर रही है। बैकग्राउंड में पंजाबी सिंगर और रैपर शुभ (Shubh) का गाना गुड्डी सिखरा ते जट्ट (Guddi Sikhran Te Jatt Di) बनते हुए सुनाई दे रहा है। एक्ट्रेस इस गाने पर लिपसिंक करते हुए अपना खूबसूरत सा मेकअप करती है। एक्ट्रेस इस वीडियो में बेहद क्यूट से एक्सप्रेशन्स देते हुए भी नजर आ रही है। बीच में वह गाने की कुछ लाइने भूल भी जाती है और ये काफी मजेदार है। इस वीडियो पर कई फैन्स ने मजेदार कॉमेंट्स भी किए है। एक ने कहा है, “हनिया का पंजाबी गाने का जुनून”, दूसरे ने लिखा है, “पंजाबी गाना आपके स्टाइल के साथ मैच हो रहा है”, एक ने तो भारतीय एक्टर विक्की कौशल और हानिया के पंजाबी गानों के प्यार पर ही कमेंट कर दी, “एक विक्की कौशल और एक हानिया.. मतलब पंजाबी गाने!” ऐसे अलग अलग तरीके से फैन्स इस रील पर कॉमेंट्स कर रहे है।

Hania-Aamir-pakistani-actress-share-makeup-reel-lip-sync-punjabi-song-Guddi-Sikhran-Te-Jatt-Di

Hania-Aamir-pakistani-actress-share-makeup-reel-lip-sync-punjabi-song-Guddi-Sikhran-Te-Jatt-Di

और पढ़े: Dear Vicky Kaushal, Please Do Not Stop Sharing Videos Of You Vibing To Punjabi Music. We Are ‘Obsessed’!

Hania-Aamir-pakistani-actress-share-makeup-reel-lip-sync-punjabi-song-Guddi-Sikhran-Te-Jatt-Di

जैसे की हम सभी को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का पंजाबी गानों का प्यार पता ही है। ठीक वैसे ही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को भी पंजाबी गानों से उतना ही प्यार है। आगे अगर एक्ट्रेस ने किसी पंजाबी सिंगर के साथ कोलैब किया, तो इसमें हमें बिलकुल भी हैरानी नहीं होगी।

From Mahira Khan To Hania Aamir, 5 Pakistani Actresses With The Most Fashionable Instagram Handles

First Published: July 05, 2023 2:15 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!