अवॉर्ड विनिंग निर्माता गुनीत मोंगा जल्द ही अपने पार्टनर सनी कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। गुनीत मोंगा के शादी का समारोह 10 दिसंबर से शुरू हो रहा हैं। गुनीत ने खुलकर कहा है कि, उनकी लव स्टोरी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से काफी इंस्पायर है और अब उन्होंने अपनी शादी का कार्ड भी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से प्रेरित बनवाया है। चलिए फिर देखते है उस खूबसूरत कार्ड की एक झलक…
ट्विटर पर SRK के एक फैनपेज ने गुनीत मोंगा का यह खूबसूरत सा वेडिंग कार्ड शेयर किया है।
बता दें कि, गुनीत ने एक नोट शेयर करते हुए बताया है कि, वह कैसे ‘DDLJ’ यानी दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म की बहुत बड़ी फैन रही हैं। साथ ही राज और सिमरन की तरह एक रोमैंटिक कहानी चाहती थीं। गुनीत ने लिखा है कि, “DDLJ ने मुझे बर्बाद कर दिया… “
और पढ़े – 25 Years of DDLJ: The SRK And Kajol Film Is One Of The Few Bollywood Romances That Still Filters Through My Cynicism.
90 के दशक में बड़ी होने वाली हर लड़की की तरह, वह भी 18 साल की थी तब से अपने लिए किसी राज की लगातार तलाश में थी। वह जिस किसी को भी डेट करती थी, वह अपने दोस्तों के पास ये बताने के लिए भागती थी कि ये वहीं है, उन्हें अपना साथी जीवन भर के लिए मिल गया। कुछ ने तो उन्हें एक-दो-बार सच्चा प्यार भी किया, लेकिन अधिकतर ने तो अपनी आंखें ही मूंद ली और कहना चाहते थे उन्हें थोड़ा और समय लेना चाहिए।
गुनीत आगे लिखती है कि, “वह कभी भी अपना समय नहीं लेना चाहती थी, मेरे लिए यह प्यार का जादू हमेशा से पहले दिन से शुरू हो चुका था। मैं पहले दिन से ही बंध जाने तैयार थी। हर कोई हमेशा मुझसे कहता रहता था कि, सही समय पर सही इंसान मेरे जीवन में आएगा। और इससे मुझे बहुत चिढ़ आती थी। इस दुनिया में मेरा वक़्त अबतक क्यों नहीं आया? अब तो चालीस साल हो गए, वास्तव में 39, लेकिन एक राउंड फिगर देना बेहतर लगता है ना”।
और पढ़े: Guneet Monga Shares Pics From Her Engagement Ceremony, Writes ‘Sometimes The Wrong Train Leads You To The Right Station’!
इस बीच उनके काम की बात करे तो एक निर्माता के रूप में उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘मसान’, ‘जुबान’ और ‘पगलैट’ जैसी कई प्रशंसित फिल्मों के लिए काम किया है। हम गुनीत मोंगा और सनी कपूर को उनके आगे की जिंदगी के लिए बधाइयाँ देते है।