गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हैंडबैग लेकर महाकालेश्वर बाबा के गर्भगृह में किया प्रवेश, भड़के लोग!

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने पहुंचीं। सुनीता उज्जैन स्थित भगवान शिव को समर्पित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर बाबा के दर्शन करने अकेले ही पहुंची थीं। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर की हैं। हालांकि इस दौरान सुनीता आहूजा पर मंदिर के नियम तोड़ने का आरोप लगा है। दरअसल, वो महाकालेश्वर बाबा मंदिर के गर्भगृह के अंदर एक हैंडबैग लिए नजर आईं। जिसको लेकर अब काफी बवाल देखने को मिल रहा है।

मंदिर परिसर में बैग लेकर पहुंची सुनीता आहूजा

दरअसल, 15 मई को गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अकेले ही महाकालेश्वर बाबा के दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं थीं। इस दौरान सुनीता की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिसमें वो मंदिर परिसर में एक हैंडबैग लिए नजर आ रही थीं। महाकाल बाबा के मंदिर परिसर के अंदर किसी भी तरह का सामान ले जाने की सख्त मनाही है। ऐसे में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा के लिए ये वीआईपी ट्रीटमेंट उनपर भारी पड़ गया। सुनीता बिना किसी रोक-टोक के अपना हैंडबैग मंदिर के अंदर ले जाती नजर आईं। वहीं सुनीता की तस्वीरें सामने आने के बाद से अब काफी विवाद हो रहा है। एक्टर की पत्नी की तस्वीर सामने आने के बाद से वह लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

और पढ़े: भूमि पेडनेकर ने बहन समीक्षा के संग किये महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन!

जानकारी के मुताबिक, मंदिर के अंदर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मामले को मंदिर के अधिकारियों के पास ले जाया गया था। जिसके बाद इस मामले में मंदिर के व्यवस्थापक संदीप सोनी ने बताया कि बैग को कैसे अंदर ले जाने दिया गया, इस संबंध में CCTV फुटेज देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर के व्यवस्थापक संदीप सोनी ने आगे बताया कि जब गोविंदा की पत्नी मंदिर के अंदर प्रवेश कर रही थीं तो गेट पर एक सुरक्षा टीम लगी हुई थी। यह सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी थी कि बैग और पर्स अंदर ले जाए या नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सुनीता आहूजा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उज्जैन से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस तस्वीर में सुनीता पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने माथे पर एक बड़ा सा टिका भी लगा रखा है। उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि उज्जैन में महाकाल के सुंदर दर्शन किए।

सुनिता आहूजा की इस तस्वीर पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं। एक यूजर ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा, ‘महाकाल आपकी हर मनोकामना पूरी करें और हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते नजर आएं’, दूसरे ने लिखा, ‘आपको देखकर अच्छा लगा भगवान आपको ढेर सारा प्यार मैम’, तीसरे ने लिखा, ‘अच्छी तस्वीर है’। ऐसे ही सुनीता आहूजा के इस पोस्ट पर तमाम यूजर्स अपना प्यार लुटा रहे हैं।

और पढ़े: जन्मदिन के मौके पर कामाख्या मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचीं रानी मुखर्जी, देखें तस्वीरें!

गौरतलब है कि मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर में फोन, बैग या अन्य किसी भी प्रकार का सामान ले जाने की अनुमति नहीं है। ऐसे में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपना हैंग बैग लेकर परिसर के अंदर कैसे पहुंच गईं, यह वाकई सोचने का सवाल है। हालांकि अब इस मामले में अधिकारी क्या एक्शन लेते हैं, ये देखने वाली बात होगी।

Image Courtesy: abp news