‘गुम है किसी के प्यार में’ की ऐश्वर्या शर्मा असल जिंदगी में पति नील भट्ट के साथ शेयर करती है ऐसा रिश्ता!

स्टार प्लस की फेमस सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में दर्शकों के बीच पसंदीदा शो में से एक बन गया है। इस सीरियल में ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट और आयशा सिंह मुख्य भूमिका निभाते नजर आते हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा पाखी की भूमिका निभाती हैं जबकि एक्टर नील भट्ट विराट की भूमिका निभा रहे हैं और एक्ट्रेस आयशा सिंह सई की भूमिका में नजर आती हैं। इस सीरियल में जहां फैन्स विराट और सई की जोड़ी को पसंद करते हैं वहीं पाखी को फैन्स का गुस्सा देखने को भी मिलता है। हालांकि सीरियल आए दिन अपने नए ट्रैक को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। वहीं इस बीच ऐश्वर्या शर्मा ने अपने पति व एक्टर नील भट्ट के साथ अपने रियल लाइफ रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि ऑनस्क्रीन पाखी की तरह वह असल जिंदगी में बिल्कुल भी ऑब्सेस्ट नहीं हैं।

बता दें , ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं। ये जोड़ी ऑनस्क्रीन भले ही कितनी ही दूर क्यों न हो, लेकिन असल जिंदगी में दोनों काफी करीब हैं। हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो रियल लाइफ में बिलकुल भी ऑनस्क्रीन वाली पाखी की तरह नहीं है। असल जिंदगी में उनका रिश्ता विराट के साथ काफी अलग है। सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में में देखा जाता है कि, पाखी कैसे विराट को अपना बनाने के लिए साई से लड़ती है और वो चाहती है कि हमेशा के लिए वो अपने पति विराट के जीवन में रहे। अपने इस कैरेटर को लेकर ऐश्वर्या शर्मा ने अब खुलकर बात की है। ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि, सीरियल में पाखी को अपने पति के लिए काफी ऑब्सेसिव दिखाया गया है। लेकिन वो असल जिंदगी में बिलकुल उसकी तरह नहीं हैं। ऐश्वर्या आगे कहती हैं कि, वो अपने पति से प्यार करती हैं लेकिन वो मानती है कि महिलाओं में भी स्वाभिमान होना चाहिए।

और पढ़े: हर्षद चोपड़ा संग अपनी केमिस्ट्री पर दिल खोलकर बोली प्रणाली राठौर, स्ट्रगल के दिनों का दर्द किया बयां  

सीरियल के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस आगे कहती है कि, पाखी को विराट तलाक न दे इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है, जबकि वो उसे तलाक देना चाहता है। पाखी बिलकुल एक काल्पनिक कैरेक्टर है, ऐश्वर्या को लगता है कि यह एक कहानी है जो काफी ड्रामा से भरपूर है। अपनी बात को आगे पूरा करते हुए ऐश्वर्या बताती हैं कि, कई लोगों को लगता है कि वो पाखी की तरह हैं, लेकिन ये सच नहीं है। असल जिंदगी में वो दूसरों की तरह नॉर्मल वाइफ है जो अपने पति से प्यार करती है और उसका सपोर्ट करती है।

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लवस्टोरी

आपको बता दें, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की लव स्टोरी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में से ही शुरू हुई थी। इसी सीरियल के सेट पर दोनों को प्यार हुआ था, करीब एक साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 30 नवंबर 2021 को शादी कर ली। दोनों फिलहाल अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं। ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों के फैन्स भी इस जोड़ी को काफी पसंद करते हैं।

और पढ़े: “‘क्या सिद्धार्थ शुक्ला के गम में कुंवारी रहेंगी शहनाज गिल?”; सलमान खान ने दिया SidNaaz फैंस को मुहतोड़ जवाब!

गौरतलब है कि, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा रियल लाइफ में इस कैरेक्टर से बिलकुल अलग हैं। असल में वो अपने पति से काफी प्यार करती है और अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल और इंटरव्यू जरिए इस बारें में खुशी खुशी बात करती है।