जिनिलिया और रितेश देशमुख ने किया नए फिल्म का टीजर शेयर, फैन्स को आ रहा है पसंद!

मराठी फिल्म 'वेड' में साथ में करेंगे काम!

जिनिलिया और रितेश देशमुख ने किया नए फिल्म का टीजर शेयर, फैन्स को आ रहा है पसंद!

बॉलीवुड के फेवरेट लवी-डवी कपल जिनिलिया देशमुख और रितेश देशमुख अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बच्चों की प्यारी प्यारी तस्वीरें और वीडिओज़ शेयर करते दिखाई देते है। अभी कुछ समय पहले ही जिनिलिया और रितेशने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी आनेवाली एक फिल्म का टीजर शेयर किया है। यह एक मराठी फिल्म है जिसका नाम ‘वेड’ है। इसमें रितेश के साथ जिनिलिया भी दिखाई देंगी जो इस फिल्म में उनकी को स्टार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

रितेश और जिनिलिया दोनों ने शेयर किया इस फिल्म का टीजर काफी रोमांचक नजर आ रहा है। टीजर से यह एक प्रेम कहानी दिखाई दे रही है, जिसमे जूनून भरा प्यार है। रितेश इस टीजर में मारधाड़ करते नजर आ रहे है। यह एक रोमैंटिक थ्रिलर है जिसका संगीत अजय-अतुल इस जोड़ी ने दिया है। इस टीजर में फिल्म का टाइटल सॉन्ग बज रहा है जो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। टीजर में जिनिलिया भी दिखाई देती है जिसका किरदार काफी सिंपल सा लेकिन पावरफुल दिख रहा है। ३० दिसंबर को यह फिल्म रिलीज होने वाली है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

और पढ़े: The ‘Kala Chashma’ Trend Is The Internet’s New Obsession. Everyone From From Genelia-Riteish To Kitty Party Groups Have Done It!

कई फिल्मों में कर चुके है साथ में काम

आपको बता दे की, ‘वेड’ एक मराठी फिल्म है जो की रितेश डाइरेक्ट कर रहे है और वही इस फिल्म के हीरो भी है। रितेश और जिनिलिया इस फिल्म में फिरसे एक बार साथ में काम करते हुए दिखाई देंगे। इससे पहले भी इस कपल ने कई फिल्मों में साथ में काम किया था। ‘तुझे मेरी कसम’ यह इन दोनों की साथ में की हुई पहली फिल्म थी।

इसके बाद रितेश और जिनिलिया ‘मस्ती’, ‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘मिस्टर मम्मी’ में साथ में काम कर चुके है। इसके अलावा दोनो ‘माउली’ और ‘लै भारी’ इन मराठी फिल्मों में भी साथ में दिखाई दिए थे। अभी जल्द ही इस जोड़ी को फिरसे एक बार बड़े पर्दे पर साथ में देखने का मौका मिलने वाला है।

‘रील’ लाइफ से ‘रियल’ लाइफ पार्टनर्स

जिनिलिया और रितेश ने सबसे पहले साल २००३ में ‘तुझे मेरी कसम’ इस फिल्म में काम किया था। इसके बाद इनके रियल लाइफ लव स्टोरी की शुरुआत हुई और काफी साल डेट करने के बाद इन दोनों ने २०१२ में शादी कर ली। आप को बता दे की, इस सेलिब्रिटी कपल के दो क्यूट से बेटे भी है जो इंस्टाग्राम पर वीडिओज़ में अपने माँ बाप के साथ काफी मस्ती करते हुए दिखाई देते है।

Image Source: Genelia Deshmukh’s Instagram

और पढ़े: Genelia Deshmukh Rekindles Our Love For Statement Embroideries In This Shahin Mannan Dress

‘वेड’ के बारे में बताने जाये तो रितेश ने डाइरेक्ट की हुई यह उनकी पहली मराठी फिल्म है। कुछ समय पहले ही रितेश और जिनिलिया ने इस फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। इस फिल्म के लिए रितेश और जिनिलिया को ढेर सारी बधाइयां!

On Genelia And Riteish Deshmukh’s Anniversary, A Look At How They Use Reels To Keep That Real Spark Alive

First Published: November 24, 2022 4:32 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!

From Todome No Kiss To Orange, 8 Kento Yamazaki Films To Add To Your Watchlist! How To Recreate K-pop Group Aespa’s Smoky Brown Blush Look? Shraddha Kapoor Loves Food And Here Is How She Still Keeps Her Skin Clear Subtle Glam Makeup Looks For Festive Season Ft Katrina Kaif! 8 Times BTS Jin Proved He’s The Ultimate Fashion Icon!