जल्द ही रिलीज होने वाली बहुचर्चित फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की लोग कई सालों से प्रतीक्षा कर रहे रहे। साल 2001 में आई गदर: एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) ने बॉक्सऑफिस के सारे रेकार्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म बड़े पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी। वही अब 22 सालों बाद इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही लोगों से मिलने आ रहा है। सनी देओल के फैन्स इस फिल्म का जहा बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वही कुछ समय पहले इस फिल्म के गाने उड़ जा काले कावा (Udd Ja Kaale Kaava) को रिलीज कर दिया गया। लेकिन ट्रेंड के हिसाब से इस गाने की मधुरता को बिना धक्का पहुंचाएं बिलकुल पहले की तरह रखा गया है। चलिए इस गाने के बारे में जानते है और बातें।
गदर 2 (Gadar 2) 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वही लगभग 22 सालों बाद इस फिल्म के सीक्वल को देखने के लिए फैन्स काफी बेसब्र होते दिखाई दे रहे है। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी फिरसे एक बार इस फिल्म में दिखाई दे रही है। वही इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है।
और पढ़े: Gadar 2 Teaser: Sunny Deol’s Period Drama First Look Is Underwhelming, No Ameesha Patel In Sight Yet!
गदर 1 के दौरान लोकप्रिय हुआ गाना उड़ जा काले कावा (Udd Ja Kaale Kaava) को ही उसी सुर और संगीत के साथ शब्दों को बदल कर लोगों के सामने लाया गया है। अच्छी बात ये है की, इस सॉन्ग के रिलीज होते ही कई लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गई। नायें शब्दों के साथ बुने इस पुराने गाने के स्लो वर्जन को लोग बेहद पसंद कर रहे है। सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) ने गए इस गाने को उन्ही की आवाज में फिरसे गाया गया है। इसके साथ ही म्यूजिक डायरेक्टर Mithoon ने नए अंदाज में इस गाने के संगीत को बनाया है जो लोगों को पसंद आ रहा है।
उड़ जा काले कावा (Udd Ja Kaale Kaava) को सुनकर लोग फिल्म मेकर्स का शुक्रियादा अदा कर रहे है की, उन्होंने इस गाने को जैसे का वैसे रखा और इसमें किसी भी तरह के बदलाव या रिमिक्स को नहीं डाला। इस गाने में पहले की तरह सनी देओल और अमीषा पटेल का रोमांस नजर आ रहा है। गाने में तारा सिंह सकीना पर फिरसे प्यार बरसाते दिखाई दे रहे है। इस गाने में दोनों के प्यार भरे पलों में कुछ कुछ फ्लैशबैक क्लिप्स भी दिखाए गए है जो की गदर 1 के है। इस गाने की खास बात ये है की, ये पूरा गाना स्लो वर्जन में बनाया गया है और जिस वजह से ये कानों को सुनते ही सुकून दे रहा है। इस रिमिक्स वाले ट्रेंड से परेशान हुए लोग उड़ जा काले कावा की सराहना करते नजर आ रहे है। कुछ ही समय पहले रिलीज हुए इस गाने को कुछ वक्त में ही 3.5 मिलियन व्यूज मिले।
और पढ़े: Ameesha Patel’s Peach Saree Might Spark A Gadar Between Her Stylist And Us
गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। वही ट्रेलर से मायूस हुए लोगों को इस फिल्म के उड़ जा काले कावा (Udd Ja Kaale Kaava) गाने ने फिरसे एकबार फिल्म देखने की उम्मीद जगाई है।