Exclusive: वजन को लेकर मजाक उड़ाने वालों को घास नहीं डालती Tejasswi Prakash; कहा, “नहीं करती परवाह!”

exclusive-the-male-feminist-tejasswi-prakash-talks-about-body-shaming-naagin-Bigg-Boss

भारत में आज के दिन भी लोग एकदूसरे के शरीर को लेकर, रंग को लेकर मजाक उड़ाते है या फिर ताने मारते रहते है। कोई मोटा हो, पतला हो, नाटा हो या, काला हो, लोग हर तरीके से सामने वाले को सुनाते है। वह इसका विचार नहीं करते की सामने वाले पर ऐसे तानों का क्या असर होगा। वह अपनी राय और ताने सुनाते रहते है और लोगों का मजाक भी उड़ाते रहते है। ऐसी बातों और तानों से एक्टर्स भी नहीं बच पाते। वही टेलीविजन की मशहूर अदाकारा तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने भी खुद के साथ हुए कुछ ऐसे की किस्से बताएं है, जब लोगों ने उसे वजन बढ़ने पर ताने सुनाना और उसका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया था। Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान बन कर आई तेजस्वी ने कई किस्से दोहराएं।

टेलीविजन की मशहूर सीरियल नागिन (Naagin) में अपने अभिनय और अदाओं का जादू बिखेरने वाली एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश एक काफी होनहार अभिनेत्री है। Bigg Boss 15 के बाद तेजस्वी के फैन फॉलोविंग काफी बढ़ गए। वही एक्ट्रेस Bigg Boss 15 की विजेता भी चुनी गई और लोगों का दिल जीतने में भी कामियाब रही। नागिन (Naagin), कर्ण संगिनी (Karn Sangini), रिश्ता लिखेंगे हम नया (Rishta Likhenge Hum Naya) जैसे कई लोकप्रिय टेलीविजन शो में नजर आ चुकी तेजस्वी लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक है।

और पढ़े: Exclusive: “Karan Will Only Marry Me When…,” Tejasswi Prakash Opens Up About Her Marriage Plans

खतरों के खिलाड़ी 10 (Khatron Ke Khiladi) में भी तेजस्वी कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ चुकी है। वही Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड तेजस्वी ने होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ अपने जीवन के बारे में कई किस्से बताएं और बातें की।

आपको बता दे की तेजस्वी को भी एक एक्ट्रेस रहने के बावजूद बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। होस्ट सिद्धार्थ ने तेजस्वी को कहा की, उसके हिसाब से मर्दों के लिए उनके शरीर को लेकर जितने ताने नहीं मिलते उतने औरतों को मिलते है। इस बात पर अपनी राय देते हुए तेजस्वी ने कहा की, उसके साथ ये बॉडी शेमिंग हमेशा होती है। इसका कारण बताते हुए तेजस्वी कहती है की, उसके गाल काफी मोटे यानी चबी (Chubby) है। अब जब तेजस्वी ने थोड़ा वजन बढ़ा लिया है, तब लोग उसे हमेशा ताने सुनाते रहते है की, “तुम्हारी शकल फुटबॉल की तरह हो गई है।” इसका जवाब देते हुए आगे तेजस्वी कहती है की, ऐसे लोगों को वह अपने जीवन में कोई महत्त्व नहीं देती। उसके जीवन में ऐसे बहुत कम लोग है जिनकी बातों का उसपर असर होता है, उन्ही लोगों की बातों से तेजस्वी को बुरा लगता है और वह रो देती है। बाकि कोई भी कुछ भी कहें, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, ना ही एक्ट्रेस ऐसे लोगों को घास डालती है।

और पढ़े: Exclusive: “I Was Offended”: Tejasswi Prakash On Media Adding Karan Kundrra’s Name To A House She Bought Herself!

ऐसे वजन पर ताने देने वाले, बॉडी शेमिंग करने वाले लोगों को तेजस्वी नजरअंदाज कर देती है। वह इस मामले में खुद को ‘मोटी चमड़ी’ कहती है। अगर किसी लड़के ने आगे उनके सुंदरता की तारीफ की और खूबसूरती के वजह से वह उन्हें पसंद भी कर रहा है तो तेजस्वी को ये बात बिलकुल अच्छी नहीं लगती। वही एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ से बात करते हुए अपने जीवन के और भी राज खोले। तेजस्वी ने और क्या क्या कहा ये जानने के लिए Hauterrfly के The Male Feminist का नया एपिसोड देखना बिलकुल ना भूले।

 

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.