Exclusive: पहली फिल्म के लिए मां ने कर दिया था Sheeba Chadha को मना; कहा, “अगर ये किया तो घर मत आना!”

exclusive-the-male-feminist-sheeba-chadha-mother-told-not-to-do-film-sohni-mahiwal-the-trial

भारतीय समाज में कई बार ऐसा होते दिखाई देता है, जब किसी लड़की को अपने सपनों की उड़ान लेनी होती है, तब कई बार उसके घर से ही उसके पर काट दिए जाते है। ये भारतीय समाज की सोच आज भी जीवित है। कई घरों में आज भी लड़कियों को उच्च शिक्षा या अच्छे से पढाई लिखाई का मौका नहीं मिलता। भारत के कई घरों में आज भी बेटों के बेटियों को समान हक़ नहीं दिए जाते। लड़कियों को दबाकर रखा जाता है, उन्हें उसके मन के हिसाब से पढाई तो क्या जॉब या शादी भी नहीं करने का मौका मिलता। ये बात सिर्फ ग्रामीण भागों तक ही सिमित नहीं है। बल्कि कई बड़ी बड़ी हस्तियां, एक्ट्रेसेस भी इस बात से गुजर चुके है। हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान के रूप में आई दिग्गज अभिनेत्री शीबा चड्ढा (Sheeba Chadha) के साथ भी कुछ ऐसे ही हुआ था। लेकिन एक्ट्रेस ने अपने सपनों को साकार किया और आज वह इंडस्ट्री की एक जानी मानी एक्ट्रेस है।

हाल ही में कोर्टरूम ड्रामा सीरीज द ट्रायल (The Trial) में एक्ट्रेस काजोल (Kajol) के साथ नजर आ चुकी एक्ट्रेस शीबा चड्ढा (Sheeba Chadha) एक दमदार अभिनेत्री है। शीबा ने आजतक डॉक्टर जी (Doctor G), खुदा हाफिज (Khuda Haafiz 2), बधाई दो (Badhaai Do), बधाई हो (Badhaai ho) मजा मा (Maja Ma) जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अपने शानदार अभिनय के जोर पर एक्ट्रेस ने आजतक का ये सफर पार किया है।

और पढ़े: Exclusive: Sheeba Chaddha Says “The Earlier The Better” On Talking About Menstruation And Sex With Daughters

टेलीविजन के साथ साथ कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी शीबा को शिखा के लिए या अपने फिल्मी करियर के लिए तो घर से कोई मुश्किलें नहीं आई। लेकिन एक वक्त ऐसे था जब शीबा को अपने करियर का पहला ब्रेक मिलने वाला था और उसके घर से ही उसे ये करने के लिए मना कर दिया गया। Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान बन कर आई शीबा ने होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ कई मुद्दों पर बातें की। चलिए जानते है एक्ट्रेस ने हमारे होस्ट के साथ क्या शेयर किया।

शीबा चड्ढा एक बिजनेस करने वाली फैमिली से थी, जिसका आर्ट या अभिनय से कोई भी संबंध नहीं था। लेकिन शीबा का मन और दिल सिर्फ अभिनय में करियर करने के बारे में ही सोचता रहता था। वह बचपन से ही दिल्ली में पली बढ़ी थी। एक्ट्रेस ने होस्ट के साथ एक किस्सा शेयर किया। शीबा ने कहा की वह जब कॉलेज के पहले साल में थी, तब उनके कॉलेज में सिनेमा के गुरु Kumar Shahani आए थे। इस दौरान वह अपनी एक फिल्म बना रहे थे, जिसका नाम था ‘खयाल गायकी’। यह फिल्म लव लीजेंड्स सोहनी महिवाल और इतर से प्रेरित थी। उस वक्त शीबा को इस फिल्म में सोहनी का किरदार मिल गया। लेकिन जब उनकी मां को इस बारे में पता चला, तब वह काफी गुस्सा हो गई। उन्होंने गुस्से में शीबा को कह दिया की, अगर वह ये रोल करेगी तो उसे घर में आने नहीं मिलेगा। इस वजह से शीबा ने वह फिल्म छोड़ दी और ये किरदार किसी और को मिल गया।

इस दौरान एक्ट्रेस को काफी बुरा महसूस हुआ था। लेकिन वह अपने मां बाप को कुछ बोल भी नहीं सकती थी। उस दौरान सभी घरों में ऐसे होता था। लेकिन कुछ सालों बाद उसकी मां बदल गई और शीबा को खुद से बैरी जॉन (Barry John) के वर्कशॉप के लिए लेकर गई। लेकिन फिर भी एक्ट्रेस को ऐसा लगता है की शुरुवात से ही उन्हें अभिनय में करियर करने से मना ही किया गया था।

और पढ़े : Exclusive: “It’s Totally Pathetic,” Says Sheeba Chaddha On Men Getting Paid More Just Because They’re Men!

एक्ट्रेस शीबा चड्ढा के लिए अभिनय ही उसकी रोजी-रोटी है। आज वह अपने अभिनय के करियर के उस मुकाम पर है, जहां वह खुद को खुद के लिए खड़ा पाती है। आज वह जो भी है अपने करियर की वजह से है। अगर घरवालों के प्रेशर में आकर शीबा ने अपना ये करियर छोड़ दिया होता तो आज वह यहाँ तक नहीं पहुँच पाती। The Trial एक्ट्रेस ने अपने बारे में और भी कई बातें बताई, जो जानने के लिए आपको Hauterrfly के The Male Feminist का ये नया एपिसोड जरूर देखना चाहिए।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.