Exclusive: Richa Chadha और Ali Fazal घर के कामों में करते हैं एक-दूसरे की मदद, एक्ट्रेस ने खोला राज!
ऋचा चड्ढा ने बताया सीक्रेट!

Richa Chadha and Ali Fazal: बी टाउन के जानें माने कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल (Ali Fazal) की जोड़ी को उनके फैन्स और चाहने वाले काफी पसंद करते है। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने 4 अक्टूबर 2022 को धूमधाम से शादी की। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। शादी के जोड़े में ऋचा चड्ढा के रॉयल लुक ने हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं। इसके साथ ही शादी के बाद ये कपल अपनी जिम्मेदारियां भी बखूबी निभाना पसंद करता है, ये हम नहीं बल्कि खुद ऋचा चड्ढा ने बताया है। जी हां, ऋचा हाल ही में Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में एक अतिथि के रूप में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने और अली के घर के कामों के बारे में बात की।
View this post on Instagram
ऋचा और अली घर के कामों में नहीं करते चोरी
ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स में से एक हैं। दोनों ने अपने करियर में काफी अच्छी फिल्में की हैं। ऋचा ने अपने बॉलीवुड जगत में साल 2008 में फिल्म ओए लकी..लकी ओए से कदम रखा था। अली की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म 3 इडियट्स से की थी। आज दोनों अपनी एक्टिंग और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमा चुके हैं। वहीं एक दूसरे पर जान छिड़कने वाले अली और ऋचा घर के कामों में भी एक दूसरे की मदद करते हैं। इस बारे में Hauterrfly के The Male Feminist के हालिया एपिसोड में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इस बात का जिक्र करती नजर आईं। उन्होंने बताया कि कैसे वे दोनों घर के कामों में एक-दूसरे की मदद करते हैं।
और पढ़े: Exclusive: इंडस्ट्री में होने वाली बॉडी शेमिंग पर खुलकर बात करती नजर आईं Richa Chadha, कहा ‘लोगो का काम ही यही …’
View this post on Instagram
The Male Feminist के होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन ने ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) से पूछा कि क्या अली (Ali Fazal) और आपने घर के कामों को साझा किया हुआ हैं? इसका जवाब देते हुए ऋचा कहती हैं कि, दोनों मिलकर सारे काम करते हैं। एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि, हाल ही में घर पर वॉटर प्रूफिंग का काम था, अली घर पर नहीं थे इसलिए उन्होंने ये काम करवाया। एक्ट्रेस यह भी कहती हैं कि अब किचन की मरम्मत का काम होना है, अगर उस वक्त वो नहीं होंगी तो ये काम अली ही कराएंगे। अपने पति अली फजल की तारीफ करते हुए ऋचा कहती हैं कि, लोग कहते हैं कि आदमी किचन में नहीं जाता लेकिन अली घर के कामों का अच्छे से ख्याल रखते हैं। बता दें, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। शादी से पहले दोनों ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिताए। उस दौरान ऋचा और अली के बीच काफी नजदीकियां बढ़ीं और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
और पढ़े: Exclusive: Richa Chadha को रिश्तेदार ने कह दिया था काला, गोरा होने के लिए एक्ट्रेस ने किया था ये उपाय!
गौरतलब है कि, ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल की पहली मुलाकात 2012 में फिल्म फुकरे के सेट पर हुई थी। इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई और फिर यहीं से प्यार की चिंगारी भड़क उठी। फिलहाल ये कपल शादी के बाद अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहा है। जल्द ही ऋचा संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में नजर आएंगी। इस बीच, Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में ऋचा कई मुद्दों पर बात करती हैं। सिद्धार्थ अलम्बयन और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की पूरी बातचीत जानने के लिए The Male Feminist का पूरा नया एपिसोड जरूर देखें।
First Published: June 27, 2023 2:14 PM