Exclusive: लोगों के तानों को अनसुना कर अपने बेटे पर पूरा ध्यान देती है Gauahar Khan, कहा “मैं बच्चे के लिए सबकुछ..!”

प्रेगनेंसी के बाद ऐसे शुरू किया काम!

Exclusive: लोगों के तानों को अनसुना कर अपने बेटे पर पूरा ध्यान देती है Gauahar Khan, कहा “मैं बच्चे के लिए सबकुछ..!”

आज के जमाने में कई औरतें अपने काम और घर को एकसाथ संभालती नजर आती है। वही बच्चों के जन्म के बाद तो किसी भी महिला के लिए अपने काम और घर के साथ ही बच्चों का ख्याल रखने की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। अपनी वर्क लाइफ और घर, बच्चों की जिम्मेदारियों का योग्य संतुलन बनाते बनाते महिलाएं इतनी थक जाती है, लेकिन वह अपने काम से कभी मुकरती नहीं है। ये बात सिर्फ किसी साधारण महिलाओं के जीवन की ही नहीं, बल्कि बड़ी बड़ी एक्ट्रेसेस, सेलेब्स के जीवन में भी समान होती है। हाल ही में मां बनी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) भी कुछ यही सोच रखती है। Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में मेहमान के तौर पर आई गौहर खान ने अपने मां बनने के अनुभव को तो साझा किया ही, इसके साथ प्रेगनेंसी के बाद काम पर वापिस जाने के बारे में भी बात की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

रॉकेट सिंह (Rocket Singh), इशकजादे (Ishaqzaade) जैसी फिल्मों में नजर आई गौहर खान एक मशहूर मॉडल होने के अलावा टेलीविजन रियलिटी शो Bigg Boss 7 भी जीत चुकी है। Bigg Boss 7 जितने के बाद गौहर काफी मशहूर हो गई। साल 2020 के दिसंबर महीने में गौहर खान ने जैद दरबार (Zaid Darbar) से शादी कर अपने फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की। वही कुछ समय पहले ही गौहर ने अपने बेटे जेहान (Zehaan) को जन्म दिया था। एक्ट्रेस फिलहाल अपना मदरहूड काफी एन्जॉय करती नजर आ रही है। वही Hauterrfly के The Male Feminist के नए एपिसोड में आ पहुंची गौहर खान ने होस्ट सिद्धार्थ अलम्बयन के साथ अपने मातृत्व का अनुभव साझा किया। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि गौहर ने प्रेगनेंसी के बाद अपना काम कैसे शुरू किया इस बारे में भी खुलासा किया।

और पढ़े: Exclusive: Gauahar Khan On Women Facing Criticism For Wearing Hijab: “Feminism Shouldn’t Be Selective….

एक एक्ट्रेस होने के बावजूद भी गौहर को यह बात पता थी की, बच्चे के जन्म के बाद पहले 3-4 महीने तो उसे अपने बच्चे का ख्याल रखना होगा। जब एक्ट्रेस ने अपने बेटे जेहान को जन्म दिया, उसके बाद भी उसे कभी लगा नहीं की वह अपने काम को मिस कर रही है। गौहर ने बच्चे के जन्म के बाद का समय यानी अपना पोस्टपार्टम पीरियड काफी एन्जॉय किया। इस दौरान जो भी दर्द था, जो भी कठिनाइयां आई, वह सब कुछ गौहर को खुद की लगी, जिसे वह काफी एन्जॉय कर रही थी। लेकिन इस दौरान गौहर को लोगों के काफी ताने सुनने पड़ते थे। कई लोग ऐसे बोलते थे की, ‘ये तो एक्ट्रेस है’, ‘ये थोड़ी अपने बच्चे का ख्याल रखती होगी’, ‘इसके पास बच्चा संभालने के लिए दाई होगी’। लेकिन लोगों के इन बातों का गौहर स्वीकार करती है, लेकिन उसे यह बात भी पता थी की उसके बच्चे के लिए दाई सिर्फ एक मदद के रूप में है। अपने बच्चे के जन्म के बाद उसकी साड़ी जिम्मेदारी गौहर ने उठाई थी। वह अपने बेटे के लिए रात – रात जगती थी, वह अपने नन्हे बेटे के लिए अफ्ले 3-4 महीनों तक वह सब कुछ करती थी जो एक मां करती है। उसको पता था की, अपने बच्चे के लिए उसे वह समय तो देना ही होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

इसके बाद जब गौहर का बेटा अब 3-4 महीने का हो गया है, तब एक्ट्रेस को ऐसे लगा की उसे फिरसे काम शुरू कर देना चाहिए। गौहर खान ने हाल ही में एक शूट किया, जहां वह अपने बेटे जेहान और अपनी मां को भी साथ लेकर आई थी। गौहर अपने बेटे को काफी शांत और प्यारा बताती है, क्यों की पुरे शूटिंग के समय वह एक्ट्रेस की मां के साथ वैनिटी वैन में शांति से खेल रहा था। उसने अपनी नानी को बिलकुल भी परेशान नहीं किया। जब गौहर की मां और उसका बेटा वैन में थे, उस दौरान एक्ट्रेस ने अपना 6 घंटे का शूट आराम से पूरा कर लिया। अपने बेटे के जन्म के बाद गौहर खान काम पर वापिस लौटने के लिए काफी उत्सुक थी। अपने जीवन के 20 साल एक्ट्रेस ने लगातार काम किया है और प्रेगनेंसी के बाद भी वह अपने काम को थोड़ा बहुत तो मिस कर ही रही थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

और पढ़े: Exclusive: “People Suggested To Not Sign Rocket Singh If I Don’t Get The Lead Opposite Ranbir,” Reveals Gauahar Khan

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

2020 में जैद दरबार से शादी करने के बाद इस साल के मई महीने में इस कपल ने प्यारे से बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। वही दोनों अपना पेरेंटहुड काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे है। गौहर ने अपने बारे में और भी कई बातों का खुलासा किया, जो जानने के लिए Hauterrfly के The Male Feminist का नया एपिसोड जरूर देखें!

Exclusive: Aly Goni के साथ शादी की अफवाओं पर बोल पड़ी Jasmine Bhasin, कहा “अब बस हो गया…”

 

First Published: September 11, 2023 4:31 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!