एक्टर्स दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का रिश्ता हो या उनका ब्रेकअप, यह बात हमेशा लोगों की चर्चा का विषय बना रहता है। जैसा कि हम जानते हैं, दोनों एकदूसरे से ब्रेकअप करने के बाद फिर से खबरों में आ चुके हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चैट सेशन के दौरान जब एक्टर वरुण को पूछा गया की, क्या उन्होंने दिव्या को चीट किया है? तब वरुण ने जवाब में कहा, ‘मैंने नहीं किया भाई।’ इस बात को सुनकर आगबबूला हुई एक्ट्रेस दिव्या ने वरुण पर फटकार लगायी।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या ने अपना गुस्सैल रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने हाल ही में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड अपूर्व पाडगावकर से सगाई कर ली थी। एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद से ब्रेकअप करने के बाद दिव्या ने लिया हुआ यह फैसला कई लोगों को पसंद नहीं आया। कई लोगों ने उसे ‘गोल्ड डिगर’ भी कहा। इसके साथ ही उसके चरित्र पर भी कीचड़ उछाला। लेकिन इन सब बातों को दिव्या ने अनदेखा कर दिया और लोगों को जो बोलना है वह बोलने भी दिया। लेकिन हाल ही में वरुण सूद ने उसपर एक चैट सेशन के दौरान टिपण्णी करने के बाद दिव्या बेहद चिढ़ गयी और अपना गुस्सा जताया।
और पढ़े: Divya Agarwal Finally Discloses The Reason Behind Breaking With Varun Sood. Fans Can Be At Peace Now!
दिव्या इस बात पर यह सोचती है की जब किसी इंसान या एक्टर को उसके शो का प्रमोशन करना होता है, तब लोग उसे व्यक्तिगत सवाल क्यों पूछते है? और इन सवालों का जवाब भी लोग क्यों देते है यह भी दिव्या को नहीं समझ आया। दिव्या को लगता है की लोग ऐसे सवालों को टाल भी सकते है। दिव्या और वरुण के ब्रेकअप को अब एक साल होने आया है, और फिर भी लोग उनसे जब ऐसे निजी सवाल पूछते है तब उसे गुस्सा आता है। दिव्या को ऐसे लगता है की लोगों के इन सवालों से कैसे बचना चाहिए यह हर किसी को पता होना चाहिए।
कुछ समय पहले ही वरुण की बहन अक्षिता ने दिव्या पर उनकी खानदानी जेवरों को न लौटने का आरोप किया था। दिव्या के मैनेजर को इन तोहफों के बारे में बार बार पूंछा जा रहा था। इस बात पर भी दिव्या ने प्रतिक्रिया देते हुए सारे वरुण के खानदानी जेवर लौटा दिए थे और इस बारे में पोस्ट कर लोगों को बताया भी था। दिव्या के लिए वरुण के साथ ब्रेकअप एक कड़वी बात थी। इस दौरान दिव्या ने अपने पिता को भी खो दिया इसीलिए एक्ट्रेस इस दौर को उसके लिए बेहद कठिन दौर बताती है।
और पढ़े: Fans Pressurising Divya Agarwal, Varun Sood To Patch Up Is Everything That Is Wrong With This Society
आपको बता दे की, दिव्या और वरुण टीवी रियलिटी शो ऐस ऑफ स्पेस और स्पिल्ट्सविला में नजर आए थे। तभी से वह एकदूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल हुए ब्रेकअप के कुछ महीने बाद दिव्या ने दिसंबर में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर से सगाई कर ली।