बड़े अच्छे लगते है की एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य अपने रिलेशनशिप से लेकर शादी तक खूब चर्चा में बने रहे। शादी के बाद भी ये कपल अपने शानदार तस्वीरों से फैन्स का दिल जीतते आ रहे है। जब राहुल वैद्य Bigg Boss 14 में के कंटेस्टेंट के दौर पर बने हुए थे, उस दौरान दिशा परमार ने बिग बॉस के घर में स्पेशल एंट्री की। उस दौरान राहुल वैद्य ने दिशा को प्रपोज किया था। 2021 में दोनों ने बड़ी धूमधाम से शादी कर ली थी। कुछ समय पहले ही दिशा और राहुल ने प्रेगनेंसी अनाउंस की। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रेगनेंसी की खबर देते हुए एक बेहद प्यारी तस्वीर भी शेयर की है और साथ ही सोनोग्राफी का एक प्यारा सा वीडियो भी शेयर किया है।
दिशा परमार और राहुल वैद्य ऐसे स्टार कपल में आते है, जिनके कई फैन फॉलोविंग है। बड़े अच्छे लगते है की दिशा परमार ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। साथ ही घरोघरों में वह सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस भी बन चुकी है। वही इंडियन आइडल से अपनी सुरीली आवाज से लोगों पर जादू करने वाले राहुल वैद्य को भी काफी पसंद किया जाता है।
और पढ़े: ‘Bade Acche Lagte Hain 2’ Takes Over Twitterverse, Fans Can’t Get Enough Of Nakuul Mehta And Disha Parmar as Ram And Priya!
दिशा परमार अब बड़े अच्छे लगते है के तीसरे सीजन से छोटे परदे पर वापसी करने के तयारी में है। वही वह अपनी जिंदगी में भी एक कदम आगे बढ़ रही है और पति राहुल संग जिंदगी का नया अध्याय शुरू करने वाली है। दिशा ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर अपने प्रेगनेंसी की खबर अपने फैन्स को दी, जिससे उनके फैन्स में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है। दिशा इस तस्वीर में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही है।
दिशा ने पति राहुल संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमे दोनों एक बोर्ड पकड़े दिखाई दे रहे है। इस बोर्ड पर मम्मी एंड डैडी लिखा है। इस तस्वीर के साथ ही दिशा ने होने वाले बच्चे की सोनोग्राफी वीडियो भी शेयर की है। इस प्यारे से सोनोग्राफी वीडियो में बच्चा हिलते हुए दिखाई दे रहा है। दिशा और राहुल इस तस्वीर में काले रंग के कपडे पहने हुए बेहद क्यूट और खुश दिखाई दे रहे है। तस्वीर में दिशा का बेबी बंप नजर आ रहा है। इस पोस्ट पर फैन्स के साथ ही कई सेलेब्स ने भी दोनों को बधाई दी है।
और पढ़े: Disha Parmar Shares Photo With Sakshi Tanwar, Fans Delighted Over ‘Priya Meeting Priya’ Moment
दिशा और राहुल ने ये खुशखबरी दे कर उनके फैन्स को बेहद खुश कर दिया है। काम की बात करें तो, दिशा परमार अब जल्द ही नकुल मेहता के साथ बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 3 में दिखाई देगी। इस शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। दिशा परमार और राहुल वैद्य को ढेर सारी बधाइयां!