इस तरह हुआ Dipika Kakar और नए बच्चे का घर में स्वागत, देख कर भर आएंगी आंखें!

Dipika-Kakar-Shoaib-Ibrahim-newborn-grand-welcome-at-home-family-actor-shares-video

टेलीविजन के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) हाल ही में एक प्यारे से बच्चे के मम्मी पप्पा बने है। पिछले महीने 21 बेटे को जन्म देने के बाद से दीपिका और नन्हा अस्पताल में ही थे। प्रीमैच्योर डिलीवरी होने की वजह से बच्चे को NICU में रखा गया था। कल यानी सोमवार को दीपिका और उसके बेटे को अस्पताल से डिचार्ज दिया गया। वही उसके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी प्यारी पत्नी और बच्चे को घर लाने के लिए अस्पताल पहुँच गए। जब शोएब पत्नी दीपिका और बच्चे को साथ लेकर घर आए, तब घरवालों ने उनका ग्रैंड वेलकम किया। घरवालों के इस स्वागत से दीपिका खाफी इमोशनल हो गई। शोएब ने इस ग्रैंड वेलकम का व्लॉग शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। चलिए देखते है दीपिका और बेटे का कैसे हुआ ग्रैंड वेलकम!

ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) फेम दीपिका कक्कड़ टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेसेस में शुमार है। दीपिका का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। दीपिका ने टीवी के कई सीरियल में काम किया है। यहां तक की उसकी पति शोएब संग मुलाकात भी सेट पर ही हुई थी। शोएब भी टीवी के जाने माने एक्टर है। साल के शुरुवात में ही इस प्यारे कपल ने फैन्स को प्रेगनेंसी के बारे में खबर दे कर बेहद खुश कर दिया था। तभी से उनके फैन्स बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

और पढ़े: नन्हें बेटे के साथ घर जाते दिखे Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim; पैपराजी को कहा, “शोर नहीं!”

वही 21 जून को दीपिका और शोएब ने अपने पहले बच्चे का इस दुनिया में स्वागत किया। वही प्रीमैच्योर डिलीवरी होने के कारन दीपिका और बच्चे को कई दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ा। वही कल दोनों को डिस्चार्ज मिलने पर शोएब अपनी पत्नी और बच्चे को घर लाने के लिए अस्पताल पहुँच गए। शोएब ने अपने यूट्यूब (YouTube Vlog) व्लॉग में दीपिका और बच्चे का घरव्लाओँ ने किस तरह स्वागत किया है, ये बताया है।

जैसे ही शोएब दीपिका और बच्चे को लेकर घर आता है, घर पर जोरो शोरों से उनका स्वागत होता है। घरवालों ने घर पर फूलों और गुब्बारों से सुंदर सा डेकोरेशन भी किया हुआ दिखाई देता है। साथ ही व्हाइट और ब्ल्यू कलर की थीम के कपडे सभी ने पहने होते है। घर पर आते ही शोएब बच्चे को दादा दादी, और नाना नानी के हाथों में थमा देता है।

और पढ़े: डिलीवरी के बाद भी अस्पताल में है Dipika Kakar; पति Shoaib Ibrahim ने कहा, “बेटा अभी भी…!”

नन्हे बच्चे को हाथों में लेकर दादा दादी और नाना नानी बेहद इमोशनल होते दिखाई देते है। शोएब की बहन सबा भी बच्चे के आने से बेहद खुश दिखाई देती है। दीपिका और शोएब बच्चे को लेकर एक प्यारा सा केक भी काटते हुए दिखाई देते है। शोएब और दीपिका अपने फैन्स को बताते है की, वह कुछ दिनों तक यहीं अपने परिवार के साथ रहेंगे। आगे सब ठीक रहा तभी वह अपने नए घर में शिफ्ट होंगे।

दीपिका और शोएब दोनों के बीच का प्यार इस व्लॉग में झलकता हुआ दिखाई देता है। वही दीपिका और अपने बेटे का ग्रैंड वेलकम करने के बाद अब शोएब आखिरकार खुश दिखाई दे रहे है। बच्चे और बीवी के साथ अब उन्हें ज्यादा समय बिताने मिलेगा। आगे और भी प्यारे प्यारे व्लॉग शोएब शेयर करते रहेंगे इसकी हमें आशा है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.