Dipika Kakar Shoaib Ibrahim blessed with baby boy: TV का मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। प्रेगनेंसी के वीडियो और प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर करने वाले कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम नन्हे बेटे के मां – बाप बन गए है। दोनों को हाल ही में बेटा हुआ है और इस खुशखबरी को अपने फैन्स के साथ शोएब ने शेयर करते हुए अपनी खुशियां जताई है। शोएब और दीपिका के फैन्स जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, आखिर वह पल आ गया। अपने पसंदीदा टीवी कपल के घर नन्ही किलकारियों के गूंजने पर फैन्स बेहद खुश नजर आ रहे है। शोएब ने अपने फैन्स के साथ इस खुशखबरी को शेयर करते हुए ये भी कहा की, ये एक प्रीमैच्योर डिलीवरी है।
जब से दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने प्रेगनेंसी की खबर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी, तब से दोनों के फैन्स बेहद खुश थे। पिछले कई महीनों से TV का सबसे पसंदीदा कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने प्रेगनेंसी वीडियोज शेयर कर रहे थे। उनके फैन्स भी ये वीडियो देख कर उनपर प्यार की बौछार कर रहे थे। दोनों के फैन्स भी इस नन्हे मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
और पढ़े: टूटे घर में बड़ी हुई Dipika Kakar; कहा, “पति और ससुराल वालों ने खुशियों से भरी झोली!”
वही कुछ समय पहले ही दीपिका और शोएब के घर नन्हे बच्चे ने दस्तक दी। पिता बनने की इस ख़ुशी को शोएब अपने तक ही सिमित नहीं रख पाएं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खबर को अपने फैन्स के साथ भी शेयर कर दिया। साथ ही नए पिता ने यह भी कहा की, दीपिका की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई है, लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है।
शोएब इब्राहिम ने कल ही दीपिका के साथ अपना जन्मदिन मनाया और आज उनोने बच्चे के आने की खुशखबरी भी शेयर की। पिता बनने की खुशी अपने फैन्स के साथ शेयर करते हुए शोएब ने यह भी कहा की, उनके लिए दुआ करें! शोएब के इस नोट से यह समझ में आ रहा की अपने बच्चे के आने से वह कितने खुश है। दीपिका कक्कड़ और बच्चा दोनों भी ठीक है।
और पढ़े: Dipika Kakar ने मिसकैरेज के बारे में किया खुलासा; कहा, “पति Shoaib Ibrahim ने…”
हमारे पसंदीदा TV कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम को बेटे के आने की ढेर सारी बधाइयाँ..