टेलीविजन के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) हाल ही में पैरेंट्स बने है। एक प्यारे से बेटे के मम्मी पप्पा बने दीपिका और शोएब तब से बेहद खुश है। जब से दीपिका की डिलीवरी हुई है, वह और उसका बेटा दोनों अस्पताल में ही है। प्रीमैच्योर डिलीवरी की वजह से दीपिका और शोएब के नन्हें को जन्म के बाद से NICU में ही रखा गया था। लेकिन अभी कुछ समय पहले ही शोएब इब्राहिम अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ और बेटे को अस्पताल से घर ले जाते दिखाई दिए। इन तीनों को अस्पताल से बाहर आते देख पैपराजी और फैन्स काफी खुश हो गए।
टेलीविजन की लोकप्रिय सीरियल ससुराल सिमर का (Sasural Simar Ka) से मशहूर हुई एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर पति शोएब इब्राहिम ने इस साल 21 जून को अपने बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया। लेकिन वक्त से पहले हुई डिलीवरी यानी प्रीमैच्योर डिलीवरी के कारण दीपिका और उसके नन्हे बेटे को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ा।
और पढ़े: डिलीवरी के बाद भी अस्पताल में है Dipika Kakar; पति Shoaib Ibrahim ने कहा, “बेटा अभी भी…!”
अस्पताल में शोएब, उसके और शोएब के परिवार वाले हमेशा उसके साथ थे। प्रीमैच्योर डिलीवरी के कारण बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिस वजह से उसे NICU में रखा गया था। इस वजह से दीपिका कक्कड़ को भी अस्पताल में रहना पड़ा था। आज कुछ समय पहले ही दीपिका को डिस्चार्ज मिल गया। पत्नी और बेटे को घर लेकर जाने खुद्द शोएब इब्राहिम अस्पताल पहुंचे।
वायरल हुए वीडियो में अस्पताल से निकलते हुए शोएब इब्राहिम अपने नन्हें बेटे को हाथों में थामे दिखाई दे रहे है। उसके बगल में दीपिका कक्कड़ भी उनके साथ अस्पताल से निकलती हुई दिखाई दे रही है। दोनों अपने बेटे के साथ अस्पताल से बाहर आते हुए बेहद खुश दिखाई दे रहे थे। दीपिका पिंक सलवार सूट पहने हुए थी तो शोएब ऑल ब्लैक लुक में हैंडसम दिख रहे थे। नए मम्मी पप्पा के चेहरे पर बेटे के आने की खुशी साफ झलक रही थी। बाहर आते ही स्टार कपल ने कैमेरा के लिए पोज भी दिए और नन्हे बेटे के साथ तस्वीरें खिंचवाई। मीडिया का दोनों ने शुक्रिया भी अदा किया। लेकिन जब पैपराजी शोर मचाने लगे, तब दीपिका और शोएब ने उन्हें शोर मचाने से मना कर दिया। अंत में दोनों अपने बेटे को लेकर अपनी गाडी में घर चले गए।
और पढ़े: Dipika Kakar और Shoaib Ibrahim के घर आया नन्हा मेहमान, हुई प्रीमैच्योर डिलीवरी!
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने जनवरी 2023 में अपने प्रेगनेंसी की घोषणा की थी। अपने पहले बच्चे के इस दुनिया में आने पर शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर ये खुशी अपने फैन्स के साथ शेयर की थी। दोनों के फैन्स ने खुशखबर सुनकर उनपर प्यार और आशीर्वाद की बरसात की थी।
Image Courtesy: Viral Bhayani