Adipurush विवाद के बीच Dipika Chikhlia फिर से बनी सीता, फैन्स बोले “कलयुग की सीता…”
माता सीता के वेष में दिखी दीपिका चिखलिया!

Dipika Chikhlia video: रामानंद सागर की रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को घर-घर में लोग पहचानते हैं। माता सीता के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली दीपिका चिखलिया को आज भी लोग काफी पसंद करते हैं। दीपिका (Dipika Chikhlia) को आज भी माता सीता के रूप में लोग देखना पसंद करते हैं और उनका सम्मान भी करते हैं। वहीं इस बीच भगवान राम के जीवन पर आधारित फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद हर तरफ नकारात्मक रिव्यु सुनने को मिल रही है। इन सबके बीच दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने पब्लिक डिमांड पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram
दीपिका चिखलिया ने शेयर किया वीडियो
बता दें, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) , प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही काफी विवादों में है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि इस फिल्म के डायलॉग्स और सीन को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार विवाद हो रहा है। वहीं इन सबके बीच जनता की डिमांड पर दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दीपिका पूरे माता सीता के गेटअप में नजर आ रही हैं। दीपिका इस वीडियो में वह लुक कैरी कर रही हैं जो उन्होंने राम के वनवास के दौरान रामायण शो में लिया था।
और पढ़े: दीपिका चिखलिया अपनी ही पोस्ट पर हुईं ट्रोल; कहा, “फैन्स को भी रिस्पेक्ट रखनी चाहिए!”
View this post on Instagram
दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) के इस वीडियो के बैकग्राउंड में आदिपुरुष फिल्म का पॉपुलर गाना राम सिया राम बजता सुनाई दे रहा है। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ये पोस्ट पब्लिक डिमांड पर है। दीपिका आगे लिखती हैं कि वह आभारी हैं कि उन्हें माता सीता के किरदार के लिए हमेशा प्यार मिला है। वह इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकती थी। दीपिका चिखलिया के फैन्स इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर….सीता माता का असली प्रतिबिंब..’, दूसरे ने लिखा, ‘सीता जी के रोल में आपकी जगह कोई नहीं ले सकता’, तीसरे ने लिखा, ‘कलयुग की सीता मां आप ही हो’। ऐसे ही तमामा यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे है।
आदिपुरुष की तुलना रामानंद सागर की रामायण से
बता दें, रामायण पर आधारित ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज के बाद कुछ लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं और इसका विरोध भी करते नजर आ रहे हैं। लोगों का मानना है कि इस फिल्म पर जितना पैसा खर्च किया गया है, उसके हिसाब से फिल्म आदिपुरुष ने कोई खास छाप नहीं छोड़ी है। आदिपुरुष फिल्म में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन (Kriti Sanon) और रावण के रूप में सैफ अली खान नजर आ रहे हैं। रिलीज के बाद से लगातार इस फिल्म की तुलना रामानंद सागर की सीरीज से की जा रही है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Ramayan की सीता Dipika Chikhlia के ये साड़ी लुक्स है लाजवाब!
गौरतलब है कि, एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। लोग उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर खूब प्यार भी बरसाते हैं। इस बीच दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) द्वारा शेयर किए गए वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
Ram Navami: रामायण पर आधारित इन 5 फिल्मों को देखना बिलकुल भी न भूलें, देखें लिस्ट!
First Published: June 19, 2023 7:03 PM