Karan Deol की शादी में ना आने पर Dharmendra ने पत्नी Hema और बेटियों को लिखा इमोशनल नोट!

dharmendra-pens-emotional-note-for-hema-malini-ahana-esha-deol-after-karan-deol-wedding

हाल ही में सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्य (Drisha Acharya) की बड़े धूमधाम से शादी हुई है। वही इस शादी में देओल परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे। बॉबी देओल और उसका पूरा परिवार, सनी देओल और उसका पूरा, अभय देओल और उनके साथ ही दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी इस शादी में मजे करते हुए दिखाई दिए। खास बात ये थी की, धमेंद्र की पहली पत्नी और सनी, बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर भी अपने पोते की शादी में मजे करते दिखी। लेकिन इसके साथ ही धर्मेंद्र की दूसरी बीवी एक्ट्रेस हेमा मालिनी और उनकी बेटियां आहना और ईशा देओल इस शादी में कही भी दिखाई नहीं दिए। उनके शादी में ना होने की वजह से लोगों में तरह तरह की बातें फ़ैल गई थी। वही धर्मेंद्र ने कुछ समय पहले ही अपनी पत्नी हेमा मालिनी और दोनों बेटियों को एक इमोशनल नोट लिखा है।

कुछ दिनों पहले ही 18 जून को सनी देओल के बेटे करन देओल और दृशा आचार्य की शादी हुई। इस शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे। वही अपने पोते की शादी अटेंड करने धर्मेंद्र भी पहुँच गए थे और बारात में भी नाचते हुए अपनी खुशियां मना रहे थे। वही इस शादी में देओल परिवार के सारे सदस्य दिखाई दिए। सनी देओल की बीवी पूजा देओल भी बेटे की शादी में खुशिया मनाते शरीक हुई थी। लेकिन धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) और उनकी बेटियां आहना (Ahana Deol) और ईशा देओल (Esha Deol) इस शादी में नहीं आए थे। जिस वजह से लोगों में तरह तरह की बातें फैलती दिखाई दी। लेकिन कुछ समय पहले ही धर्मेंद्र ने इस बात को साफ़ करते हुए एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है और अपनी बीवी हेमा मालिनी और बेटियों से माफ़ी मांगी है।

और पढ़े: Karan Deol और Drisha Acharya की शादी की तस्वीरें आई सामने, पोते की बारात में दादा Dharmendra ने लगाए ठुमके!

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ईशा देओल के साथ एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है की, “ईशा, आहना, हेमा और मेरे प्यारे सारे बच्चों….” इसके साथ ही धर्मेंद्र ने अपने दामाद भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) और वैभव वोहरा (Vaibhav Vohra) का भी इस नोट में उल्लेख किया है। धर्मेंद्र आगे लिखते है की, वह उन सभी से बेहद प्यार करते है और सभी का आदर भी करते है। बढ़ती आयु और बिमारियों की वजह से वह खुद को असहाय महसूस करते है और उन्हें ऐसे लगता है की सब से खुद जा कर बात करनी चाहिए थी…. लेकिन वह नहीं कर पाएं। इसके साथ ही उन्होंने हाथों को जोड़ने वाला इमोजी भी डाला है। इस नोट से मानो ऐसे लग रहा जैसे की धर्मेंद्र अपनी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियां आहना और ईशा को शादी में बुलाना भूल गए। जिस वजह से हेमा मालिनी, आहना और ईशा देओल करन की शादी में नहीं आएं।

और पढ़े: Gadar के तारा सिंह यानी Sunny Deol ने बढ़ाया सभी धर्मों का मान, बेटे Karan की मेहंदी में लगाई ये खास मेहंदी!

खैर देओल फैमिली को करन की शादी में साथ देख लोग बेहद खुश हो गए थे। वही धर्मेंद्र अब जल्द ही करण जौहर की आने वाली फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में नजर आने वाले है। धर्मेंद्र भी इस फिल्म में दिखाई देने वाले है। लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.