टेलीविजन एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया इस समय अपनी लाइफ के सबसे अच्छे दौर में हैं। शो ‘देवों के देव महादेव’ के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस ने इस साल की शुरुआत में व्यवसायी विकास पराशर से सगाई की थी। अब 3 दिसंबर को सोनारिका और विकास की रोका सेरेमनी हुई। इसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए थे। विकास के साथ हुए रोका के कुछ दिनों बाद सोनारिका ने इस समारोह की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।
बता दें की, कुछ समय पहले सोनारिका भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने रोका समारोह की तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, “3-12-2022 मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल। मुझे जीवन भर का उपहार मिला! इस आशीर्वाद के लिए सदा आभारी हूँ… हैप्पी-हैप्पी रोका लव @vikas__parashar.”
और पढ़े – All You Need To Know Sheetal Thakur, ‘Broken But Beautiful’ Actress And Wife Of Vikrant Massey.
इससे पहले एक इंटरव्यू में सोनारिका ने विकास पराशर से अपनी सगाई के बारे में बात की थी। सोनारिका ने कहा था की, वह पिछले सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनके परिवार और दोस्तों को हमेशा इसके बारे में पता था। सोनारिका के दोस्त अक्सर इसे ऑफिशियल बनाने के लिए कहते थे, लेकिन वह अपना समय लेना चाहती थी और अब वह दोनों बहुत खुश हैं। लेकिन हां, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है की वह सगाई कर रहे हैं क्योंकि विकास अभी भी उन्हें बॉयफ्रेंड वाइब्स देता है! विकास सबसे अच्छा साथी है और मुझे उसके बारे में सोनारिका को सब कुछ पसंद है।
और पढ़े – Actress Sonarika Bhadoria And BF Vikas Parashar’s Beach Engagement Pics Are Making Us Feel Single.
साथ ही शादी की प्लानिंग के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा की, “शादी के लिए अभी सोचा नहीं है। इसमें कुछ समय लगेगा।” उन्हें एक साल या इससे भी अधिक समय लग सकता है। इसके अलावा तैयारियों में भी समय लगता है और दोनों को कोई जल्दी नहीं है, क्योंकि दोनों उस तरह के लोग नहीं हैं जिन्हें लगता है की शादी के बाद दोनों की जिंदगी बदल जाएगी।
चलो, और कुछ समय तक सोनारिका और विकास के शादी की राह देखेंगे। दोनों को रोका के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ।