अब ‘पठान’ के साथ ही बड़े पर्दे पर फिरसे साथ दिखेंगे दीपिका और शाहरुख, जानिए कैसे!

'ओम शांति ओम' होगी रि -रिलीज!

अब ‘पठान’ के साथ ही बड़े पर्दे पर फिरसे साथ दिखेंगे दीपिका और शाहरुख, जानिए कैसे!

दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान को बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय ऑन स्क्रीन जोड़ी मानी जाती है। दीपिका -शाहरुख़ की इस जोड़ी ने जिस जिस फिल्मों में साथ में काम किया, वह सारी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस जोड़ी ने सबसे पहले २००७ की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में साथ में काम किया था। यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आयी थी। उसके बाद ये दो सुपरहिट स्टार्स ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ इन दो फिल्मों में भी साथ में दिखाई दिए। यह दोनों भी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर काफी चली। अभी जल्द ही सिद्धार्थ आनंद के ‘पठान’ में दीपिका और शाहरुख़ फिरसे साथ में दिखेंगे। जॉन अब्राहिम भी उनके साथ इस फिल्म में लिड रोल में दिखाई देंगे।

 

फिर से रिलीज होंगी ‘ओम शांति ओम’

जैसे की सब जानते ही है की, जल्दी ही दीपिका और शाहरुख़ की ‘पठान’ रिलीज होने वाली है, इसके पहले ही उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। उनके फैन्स पठान के रिलीज के पहले ही उन्हें फिरसे बड़े पर्दे पर साथ में देख पाएंगे। जी हाँ, दीपिका और शाहरुख़ की हिट फिल्म ‘ओम शांति ओम’ बड़े पर्दे पर कल ९ नवंबर को रिलीज हो गयी है। ये रि-रिलीज दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, भोपाल और अहमदाबाद जैसे देश के २० अलग अलग बड़े शहरों में हुआ है। फराह खान द्वारा डाइरेक्ट की गयी यह फिल्म एसआरके फैन क्लब (SRK’s fan club) और एसआरके यूनिवर्स (SRK Universe) के वजह से रि-रिलीज की जा रही है।

और पढ़े: Side Burns, Beehives, And Polka Galore: How ‘Om Shanti Om’ Reinvented Retro Romance In Fashion

om-shanti-om-turns-15-iconic-memeable-meme-memes-dialogues-srk-shahrukh-khan-deepika-padukone-shreyas-talpade

दीपिका ने किये इंडस्ट्री में १५ साल पुरे, शाहरुख़ ने किया हटके विश

आपको बता दे की, दीपिका को इंडस्ट्री में हाल ही में १५ साल पुरे हुए है। २००७ को आयी दीपिका और शाहरुख़ के ‘ओम शांति ओम’ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया था। यह फिल्म दीपिका की डेब्यू फिल्म थी और तभी दीपिका के ‘शांतिप्रिया’ लुक के काफी चर्चे भी हुए थे। इस फिल्म के बाद दीपिका कई लोगों के दिल की धड़कन बन चुकी थी। शाहरुख़ ने हाल ही में दीपिका को इस बात के लिए बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके लिए एक खास पोस्ट शेयर की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

इस पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा की, ‘सफलता… लगन के शानदार १५ साल… तुम्हारे साथ किये बेहतरीन परफॉर्मन्सेस और तुमसे गले लगना!! यहाँ तुम्हे देखे जा रहा हूँ…. तुम्हे देखे जा रहा हूँ…. और तुम्हे देखे जा रहा हूँ… और अभी भी तुम्हे देखे जा रहा हूँ। @deepikapadukone.’ इस पोस्ट को देख कर दीपिका और शाहरुख़ के फैन्स ने इन दोनों की काफी तारीफ़ की और ‘पठान’ के लिए दोनों को बधाइयाँ भी दी।

और पढ़े: Shah Rukh Khan Writes He Is ‘Still Looking’ At Deepika Padukone As ‘Om Shanti Om’ Completes 15 Years!

 

‘पठान’ होगी जल्द ही रिलीज

अपने ५७वे जनदिन पर शाहरुख़ ने अपने फैन्स को एक खूबसूरत तोहफा दे दिया। शाहरुख़ के ५७ वे जनदिन पर ही ‘पठान’ का टीजर रिलीज हो गया था। यह टीजर उनके फैन्स को काफी पसंद आया और फैन्स इस फिल्म को देखने काफी एक्साइट हो गए है। आप को बता दे की यह फिल्म २५ जनवरी, २०२३ को भारत में रिलीज हो रही है।

दीपिका और शाहरुख़ के फैन्स उन्हें फिरसे स्क्रीन शेयर करते देख काफी खुश तो है, लेकिन अब देखना यह है की यह ऐशन एंटरटेनर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या धमाल मचाती है।

Deepika Padukone Launches The Latest Range Of Products From 82°E, Hints She’ll Launch Makeup Too!

First Published: November 18, 2022 1:22 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!

From Todome No Kiss To Orange, 8 Kento Yamazaki Films To Add To Your Watchlist! How To Recreate K-pop Group Aespa’s Smoky Brown Blush Look? Shraddha Kapoor Loves Food And Here Is How She Still Keeps Her Skin Clear Subtle Glam Makeup Looks For Festive Season Ft Katrina Kaif! 8 Times BTS Jin Proved He’s The Ultimate Fashion Icon!