ऑस्कर सेरेमनी में शामिल होने से पहले दीपिका पादुकोण ने जिम में बहाया था पसीना, सामने आया वीडियो!

ऑस्कर से पहले जिम पहुंची दीपिका!

ऑस्कर सेरेमनी में शामिल होने से पहले दीपिका पादुकोण ने जिम में बहाया था पसीना, सामने आया वीडियो!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जानी-मानी फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला की गिनती अपने फील्ड के सफल लोगों में होती है। यास्मीन बॉलीवुड जगत की एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, बिपाशा बासु, वाणी कपूर, अनन्या पांडे और दीपिका पादुकोण समेत कई मशहूर हस्तियों को अपनी फिटनेस ट्रेनिंग से फिट बनाने का काम करती हैं। वहीं ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ अपना वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में यास्मीन ने ऑस्कर अवार्ड शो में शिरकत करने वाली दीपिका पादुकोण के साथ एक वीडियो शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

यास्मीन ने दीपिका पादुकोण का शेयर किया वीडियो:

फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्सर फिटनेस वीडियो पोस्ट करती रहती हैं, जिसमें वह वर्कआउट टिप्स और ट्रिक्स शेयर करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दीपिका पादुकोण को ऑस्कर अवार्ड में शामिल होने से पहले वर्कआउट करवाती दिख रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए यास्मीन ने कैप्शन में लिखा कि, ‘ऑस्कर के पहले वर्कआउट तो बनता है ना?’ आगे ट्रेनर ने अपने कैप्शन के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि दीपिका पादुकोण ने लॉस एंजेलिस में ऑस्कर के लिए तैयार होने से पहले सुबह 6:30 बजे वर्कआउट किया जिसका वीडियो ट्रेनर ने शेयर किया है। यास्मीन कराचीवाला ने आगे बताया कि ऑस्कर से पहले दीपिका को ट्रेनिंग देना उनके लिए एक शानदार सफर था।

और पढ़े: Deepika Padukone Steals The Show With Her Mesmerizing Oscar After-Party Look!

आपको बता दें, इस साल अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए 95वें ऑस्कर अवार्ड शो में दीपिका पादुकोण भी शामिल हुई। इस अवार्ड शो में दीपिका जेट-ब्लैक कलर का गाउन पहने नजर आईं। ऑस्कर 2023 की खूबसूरत दिवा दीपिका पादुकोण ने एक प्रेजेंटर के रूप में अवार्ड सेरेमनी में शिरकत किया। एक्ट्रेस ने अपने शानदार कॉन्फिडेंस के साथ अकेडमी यानी ऑस्कर अवार्ड के मंच में भारत देश को प्रिजेंट किया, उनके हर अंदाज पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं। स्टेज पर दीपिका का यह अंदाज सभी को काफी पसंद आया। ऐसे खास मौके पर दीपिका ने परफेक्ट दिखने के लिए वर्कआउट करना नहीं छोड़ा और अपनी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला के साथ जिम में वर्कआउट किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone)

यास्मीन कराचीवाला 47 साल की उम्र में बिलकुल फिट:

फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला 47 साल की उम्र में खुद तो फिट हैं ही साथ ही बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को फिट करने का काम कर रही हैं। यास्मीन को जिम ट्रेनर बनने का जूनून तब सवार हुआ जब वो अपने किसी दोस्त के कहने पर जिम गई थीं और तभी से उन पर फिट रहने का जूनून चढ़ा। 26 साल की उम्र से यास्मीन कराचीवाला ने अपना जिम स्टूडियो ‘बॉडी इमेज’ शुरू किया। आज के समय में यास्मीन जानी-मानी फिटनेस ट्रेनर के तौर पर जानी जाती हैं।

और पढ़े: Katrina Kaif’s Ridiculously Fit Frame Is Making Us Reconsider Our Pizza

आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में अपना जलवा बिखेर रही हैं। ऑफिस में काम करना हो या हाथ में भारी डंबल उठाना हो, हर क्षेत्र में महिलाएं पहचानी जा रही है। ऐसे में फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला का नाम भी जाना जाता है। जिन्होंने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के फिटनेस ट्रेनर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है।

Deepika Padukone Steals The Show With Her Mesmerizing Oscar After-Party Look!

First Published: March 13, 2023 5:01 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!