जहां दीपिका पादुकोण और पति रणवीर सिंह के अलग होने की ख़बरों ने तूफ़ान मचा दिया था, हाल ही में दोनों पति-पत्नी जिम में साथ साथ वर्कआउट करते दिखाई दिए। दीपिका और रणवीर की जिम ट्रेनर ने हाल ही में इस बॉलीवुड सेलेब कपल के साथ सेल्फी पोस्ट की है, जिससे साफ़ नजर आता है की दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा है। इस तस्वीर में दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे है और साथ ही यह तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है।
बॉलीवुड में कई सेलेब्स को ट्रेन करने वाली फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की। हाल ही में अपनी भूटान ट्रिप से लौटी दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ वर्कआउट करने जिम पहुँच गयी। दीपिका की जिम ट्रेनर यास्मीन ने इस सेलेब कपल के साथ एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हसते हुए सेल्फी के लिए पोज दे रहे थे।
और पढ़े: Deepika Padukone In Anamika Khanna Couture Steals The Show At NMACC Opening
इस फोटो में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और उनकी ट्रेनर यास्मीन भी ब्लैक जिम वेयर में दिखाई दे रहे है। दीपिका ने ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ही जिम योगा पैंट पहनी है। तो वही रणवीर सिंह ने भी पत्नी को ट्विन करते हुए ब्लैक जैकेट, टी-शर्ट और टोपी के साथ, व्हाइट शूज और गॉगल्स पहने है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए सेलेब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर ने लिखा की, “जिमिंग अभी और भी बेहतर हो गई” और साथ ही कई सारे इमोजी भी शेयर किए।
काफी दिनों से पठान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और उसके पति और एक्टर रणवीर सिंह के बीच मनमुटाव की बातें चल रही है। दोनों को कई बार साथ में होते हुए भी एकदूसरे को नजरअंदाज करते हुए देखा गया है। इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियोज वायरल हो रहे है जिसमे दीपिका रणवीर को इग्नोर करते हुए दिखाई दे रही है। भूटान ट्रिप पर जाने से पहले दीपिका ने पति रणवीर सिंह के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के भव्य उद्घाटन के अवसर पर हाजिरी लगाई थी।
और पढ़े: Deepika Padukone Steals The Show With Her Mesmerizing Oscar After-Party Look!
खैर, बॉलीवुड सेलेब ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने यह सेल्फी पोस्ट करके यह तो साबित कर ही दिया है की दीपिका और रणबीर के बीच सब ठीक है और वह अपनी जिंदगी में साथ में खुश है। यह फोटो तो सच में कपल गोल दे रहा है और इस बात से दोनों के फैन्स के दिल को भी सुकून मिला है।