Deepika Padukone से लेकर Prabhas तक, इन स्टार्स ने फिल्म Project K के लिए ली इतनी रकम!

स्टार्स को मिली अच्छी फीस!

Deepika Padukone से लेकर Prabhas तक, इन स्टार्स ने फिल्म Project K के लिए ली इतनी रकम!

Project K Starcast Fess: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। कोई अपने एक्शन को लेकर चर्चा में है तो कोई वीएफएक्स को लेकर। इस दौरान बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में काफी बड़े बजट में फिल्में बन रही हैं, साथ ही इन फिल्मों की स्टारकास्ट भी खूब पैसे चार्ज करते है। इन्हीं फिल्मों में से एक है आगामी तेलुगु साइंस-फिक्शन एक्शन-ड्रामा प्रोजेक्ट के (Project K)। इस हाई बजट फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के मेकर्स ने इसकी स्टार कास्ट पर पानी की तरह पैसा बहाया है। आइए जानते हैं इस फिल्म में स्टार्स ने कितनी फीस ली है।

बड़े बजट की है फिल्म प्रोजेक्ट के

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित आगामी तेलुगु फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास स्टारर यह फिल्म दो भागों में रिलीज होगी। इसका पहला पार्ट साल 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है। वहीं, करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म की स्टारकास्ट ने भी खूब पैसे चार्ज किए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट 400 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, इस मल्टीस्टार फिल्म (Project K) की स्टारकास्ट पर मेकर्स ने करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, जो कि एक बड़ी रकम है।

और पढ़े: Ameesha Patel का विवादों से पुराना नाता, इस बार Gadar 2 की शूटिंग के दौरान हुई मुश्किल!

इन स्टार्स ने ली इतनी फीस

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) लिए अमिताभ बच्चन को 18 करोड़ और कमल हासन को 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। दीपिका पादुकोण को 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं। जबकि दिशा पाटनी को करीब 2 करोड़ और बाकी स्टारकास्ट को 10 करोड़ का बजट दिया गया है। प्रभास को मेकर्स की ओर से करीब 150 करोड़ रुपए दिए हैं। इसके साथ ही वह भारत के टॉप हाई पेड एक्टर भी बन गए हैं। बता दें, फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) में कमल हासन की एंट्री हो गई है, जिसके बारे में जानने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। अपनी फिल्म को लेकर नाग अश्विन का कहना है कि उन्हें गर्व है कि कमल हासन उनकी फिल्म से जुड़े हैं।

और पढ़े: Deepika Padukone Wishes Her Fans Mahashivratri With The Release Date Of ‘Project K’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दें, नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही यह एक हाई बजट फिल्म प्रोजेक्ट के पैन इंडिया फिल्म है। यह मल्टीस्टार फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसे में उम्मीद है कि रिलीज के बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाएगी। हाल ही में रिलीज हुई बड़े बजट की फिल्मों से मेकर्स को निराशा हाथ लगी है। उम्मीद है दर्शक इस फिल्म से खुश होंगे और मेकर्स के चेहरे पर खुशी आएगी।

Deepika Padukone Wishes Her Fans Mahashivratri With The Release Date Of ‘Project K’

First Published: June 26, 2023 9:26 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!