रामानंद सागर की सीरियल रामायण में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इस धार्मिक शो से दीपिका ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है। सीरियल रामायण में माता सीता का यह किरदार निभाकर दीपिका ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली है कि आज भी उन्हें सीता माता का दर्जा दिया जाता है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। दीपिका अक्सर अपनी तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती हैं, हालांकि एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने से नहीं बच पाई हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका चिखलिया ने ट्रोलर्स को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।
दीपिका चिखलिया अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपनी रील्स और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने ऊपर हो रही ट्रोलिंग पर अपनी राय रखी है। दीपिका चिखलिया ने बताया कि उनका मानना है कि अगर हम पब्लिक में हैं तो जाहिर सी बात है कि लोग हमारे बारे में अपनी राय बना लेंगे। एक्ट्रेस का मानना है कि, कुछ लोग सिर्फ परेशान करने आते हैं, वहीं एक तबका ऐसा भी है जो अपने चहेते स्टार्स की हरकत से वाकई आहत होता है और इसे अपना हक समझकर राय रखता है।
और पढ़े: ‘Ramayan’ Actor Dipika Chikhlia Recreates Her Sita Look For Ram Navami, Fans Express Nostalgia
आगे दीपिका चिखलिया बताती हैं कि, एक पब्लिक फिगर होने के नाते उनकी कोशिश यही रहती है कि वो अपने फैन्स को ठेस न पहुचाएं और न ही कुछ ऐसा लिखें या पोस्ट करें जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचे। एक्ट्रेस का कहना है कि वह आज भी पुराने जमाने के गानों पर रील बनाती हैं ताकि उनकी गरिमा बनी रहे। इसके बावजूद उनके पास कुछ मैसेज आते हैं कि, ‘हम आपको माता सीता के रूप में देखते हैं, कृपया ऐसे रील या वीडियो न बनाएं या ऐसे कपड़े न पहनें’। दीपिका आगे कहती हैं कि उन्हें पता है कि उनका चेहरा माता सीता की छवि से जुड़ा है, इसलिए वो कुछ रिवीलिंग चीजे नहीं करतीं। वह अपने फैन्स के साथ सरल और अच्छे वीडियो शेयर करते रहने की कोशिश करते हैं। आगे एक्ट्रेस का ये भी कहना है कि, उन्होंने उस सीमा का पूरा ख्याल रखा है, फिर भी लोग आहत हो जाते हैं।
अपने स्वभाव के बारे में बात करते हुए दीपिका चिखलिया कहती हैं कि लोगों को यह समझना चाहिए कि वह एक एक्ट्रेस भी हैं उससे कहीं ज्यादा वह एक इंसान हैं। वो हमेशा एक सी नहीं रह सकती है। आगे एक्ट्रेस ये भी बताती हैं कि, वो अपने फैन्स की उम्मीदों का पूरा ख्याल रखती हैं, ऐसे में उन्हें भी ध्यान रखना चाहिए और उनकी पसंद का सम्मान करना चाहिए।
और पढ़े: ‘Ramayan’ Actress Dipika Chikhlia Trolled For Wearing Skirt. Is She Not Allowed To Live Her Life Just Because She Played A Goddess?
गौरतलब है कि रामायण सीरियल में दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था। जिसे लोग आज भी खूब पसंद करते हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। कई बार उनके वीडियो और तस्वीरें नेटिजन्स को पसंद नहीं आती हैं। हालांकि इस बार दीपिका चिखलिया ने अपने मन का दर्द बयां किया है।