रामायण की Debina Bonnerjee ने शेयर किया अपने IVF का सफर, बताया कितना हुआ था खर्चा!
देबिना बनर्जी ने अपनी IVF जर्नी की साझा!

Debina Bonnerjee IVF journey: टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों मदरहुड को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। देबिना और उनके पति गुरमीत चौधरी ने अपनी शादी के बाद दो खूबसूरत बेटियों लियाना और दिविशा का स्वागत किया है। दोनों अक्सर अपने बच्चो संग सोशल मीडिया हैंडल पर प्यारी सी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में रामायण एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने अपनी IVF (In vitro fertilization) जर्नी के बारे में बात की और इसमें होने वाले खर्चों के बारे में भी चर्चा की।
View this post on Instagram
देबिना बनर्जी शेयर की अपनी जर्नी
साल 2011 में अपनी शादी के कुछ समय बाद, देबिना और गुरमीत चौधरी ने IVF की मदद से अप्रैल 2022 में अपनी पहली बेटी लियाना का स्वागत किया। कुछ समय बाद इस कपल ने अपनी दूसरी बेटी का भी स्वागत किया है। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल देबिना डिकोड्स में अपनी आईवीएफ (IVF) जर्नी के बारे में बताया। देबिना बनर्जी ने बताया कि उनकी IFV जर्नी साल 2017 में शुरू हुई थी। उन दिनों वह बेबी कंसीव करने की कोशिश कर रही थीं। कई लोग उनके मोटापे को उनकी प्रेग्नेंसी समझ लेते थे, जो उनके लिए काफी तकलीफदेह हुआ करता था क्योंकि वो मां नहीं बन पा रही थीं। एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने IUI (Intrauterine insemination) के जरिए मां बनने की कोशिश की थी लेकिन वह असफल रहीं। इसके बाद उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया। IVF की मदद लेने पर पता चला कि उन्हें असल बीमारी क्या है।
और पढ़े: देबिना बनर्जी डीप नेक ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल; नेटिजन्स ने कहा, “ऐसे वस्त्र शोभा नहीं देते!”
View this post on Instagram
देबिना बनर्जी ने दिया जवाब
देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) अपने वीडियो के जरिए बताती हैं कि, IVF के दौरान उन्हें पता चला कि वह एंडोमेट्रियोसिस और एडिनोमायोसिस से जूझ रही हैं, जिसके कारण वह मां नहीं बन पा रही हैं। इस जानकारी के बाद उनका ऑपरेशन किया गया। इस दौरान हुए खर्च के बारे में बात करते हुए देबिना बताती हैं कि अंडा निष्कर्षण (Egg Extraction) की हर प्रक्रिया पर 1.5 लाख रुपए का खर्च आया, जो तीन बार किया गया। एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के जरिए ये भी बताया कि उन्हें दो बार भ्रूण स्थानांतरण (Embryo Transfer) कराना पड़ा, जिसकी कीमत 30 हजार रुपये थी। देबिना को IVF रूट चुनने को लेकर महीनों तक ट्रोल किया गया था। उन्होंने इस बारे में भी बात की और कहा कि जब लोग उनसे पूछते थे कि उन्होंने आईवीएफ ट्रांसफर क्यों किया? तो वह कहती थी कि जब कुछ समय के लिए कुछ नहीं होता है, तो वह इसके बारे में सोचने में समय बर्बाद नहीं कर सकती। बल्कि उन्होंने कोशिश की और 5 साल बाद उन्हें लियाना का आशीर्वाद मिला। एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब वीडियो के जरिए कई बातों का जिक्र भी किया है।
और पढ़े: देबिना बनर्जी ने बताई स्किन केयर से जुड़ी इन 3 गलतियों को बिलकुल ना दोहराएं!
गौरतलब है कि, मां बनना हर महिला का सपना होता है, जिसे वह दिल खोलकर जीती है। ऐसे में देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने अपने सपने को हासिल करने के लिए काफी कुछ सहा है। जिसके बारे में उन्होंने अपने मन की बात साझा की है।
First Published: June 13, 2023 10:46 AMइन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हुई देबिना बनर्जी; कहा, अपने बच्चों से दूर रहना ‘नहीं है आसान’!