इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हुई देबिना बनर्जी; कहा, अपने बच्चों से दूर रहना ‘नहीं है आसान’!

इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हुई देबिना बनर्जी; कहा, अपने बच्चों से दूर रहना ‘नहीं है आसान’!

देबिना बनर्जी जो हाल ही में एक क्यूट सी बच्ची की माँ बनी है, उसे अपने पति के साथ श्रीलंका की ट्रिप पर जाना बहुत महंगा पड़ गया है। टेलीविजन एक्ट्रेस देबिना को एक बिमारी हो गयी है जिसके बारे में उसने अपने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को जानकारी दी। इस बिमारी के वजह से देबिना को अपनी छोटी छोटी दो बच्चियों से भी दूर रहना पड़ रहा है। चलिए जानते है देबिना बनर्जी को ऐसा क्या हुआ है जिस वजह से उसे यह बड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी हाल ही में दूसरी बच्ची की माँ बनी है। पहली बच्ची के जन्म के बाद तुरंत ही देबिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गयी थी। पिछले साल नवंबर को देबिना बनर्जी और पति गुरमीत चौधरी ने अपनी दूसरी बच्ची का इस दुनिया में स्वागत किया। देबिना और गुरमीत वैलेंटाइन डे मानाने के लिए हाल ही में श्रीलंका के ट्रिप पर गए थे। वह से वापिस आने पर देबिना को बुखार और खासी जैसे लक्षण दिखाई दिए। टेस्ट करने के बाद जब रिजल्ट आये तब देबिना और गुरमीत के पैरों तले जमीन खिसक गयी। देबिना इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हुई है।

और पढ़े: Debina And Gurmeet Introduce Their 2nd Baby Girl To The World, Call Her A “Miracle”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

देबिना ने अपने फैन्स को इस बारे में बताते हुए खुद इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित होने की बात भी कही। इस बीमारी के वजह से देबिना को अपनी छोटी बच्चियों से भी दूर रहना पड़ रहा है। पति गुरमीत और बच्चियां लियाना और दिविशा के साथ श्रीलंका की ट्रिप देबिना को सच में बहुत महंगी पड़ गयी है। देबिना की बच्चियों की यह पहली इंटरनैशनल ट्रिप थी। ट्रिप के बाद इन्फ्लुएंजा बी वायरस से संक्रमित हुई देबिना ने मंगलवार रात को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी मेडिकल रिपोर्ट डाल कर अपने स्वास्थ्य के बारे में खुलासा किया।

एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में कहा की, इस बीमारी के वजह से उसे अपनी बेटियों से भी दूर रहना पड़ रहा है, और यह उनके लिए बहुत ही कठिन बात है। एक माँ के लिए इससे कठिन बात और क्या ही हो सकती है की उसे अपने बच्चों से दूर रहना पड़ रहा हो? इसके साथ ही देबिना ने इस वाइरस से संक्रमित होने पर दिखने वाले लक्षणों के बारे में भी कहा की, इसमें खासी और बुखार होता है।

और पढ़े: Debina, Gurmeet’s Second Baby’s Name Has Goddess Durga Connection!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

गुरमीत और देबिना यह रील और रियल लाइफ जोड़ी लोगों को हमेशा भाती है। खैर देबिना जल्द से जल्द ठीक हो जाये और अपनी बच्चियों के पास जाए इसलिए हम जरूर प्रार्थना करेंगे।

Debina Bonnerjee Responds To Unsolicited Advice On Second Pregnancy’s Timing. Mind Your Own Business, Trolls!

First Published: March 01, 2023 6:33 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!