टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी शोबिज की दुनिया में टैलेंटेड और फेमस पर्सनालिटी में से एक हैं। देबिना की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है ऐसे में एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। देबिना जब भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं, वह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन जाती हैं। हाल ही में देबिना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद से एक्ट्रेस एक बार फिर चर्चा में हैं। जहां कुछ नेटिजन्स वेस्टर्न आउटफिट में देबिना की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ट्रोल करने में लगे है।
दरअसल, देबिना बनर्जी इन दिनों अपनी मां की ड्यूटी निभाने में काफी बिजी हैं। अक्सर एक्ट्रेस अपने दोनों बच्चों के साथ कुछ खास झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, देबिना को मॉम सेलेब्रिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था और उन्होंने उसी की खुशी जाहिर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर कीं। देबिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह डीप नेक स्टाइलिश गाउन पहने नजर आ रही हैं, इसके साथ ही उन्होंने अपने डीप और हाई स्लिट गाउन के साथ कानों में हैवी ईयरिंग्स कैरी किए हैं।
हालांकि एक्ट्रेस का डीप नेक गाउन पहनना लोगों को पसंद नहीं आया। साल 2008 को आई टीवी सीरियल ‘रामायण’ में देबिना ने देवी सीता का किरदार निभाया था जो की काफी मशहूर हुआ था। लोग देबिना को देवी सीता का अवतार ही मानने लग गए थे। हालांकि, हर एक्टर अपना किरदार निभाता है, लेकिन उसका व्यक्तिगत जीवन अलग भी हो सकता है, जैसे देबिना की भी है। लेकिन देबिना के डीप नेक गाउन पहनने से नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे है। नेटिजन्स का कहना है कि उन्हें एक्ट्रेस को इस लुक में देखना बिल्कुल पसंद नहीं है।
और पढ़े: देबिना बनर्जी का ये ‘लेजी गर्ल’ मिनिमल मेकअप हैक है शानदार, जान ले स्टेप्स!
देबिना बनर्जी के पोस्ट पर तमाम यूजर्स अपना रिएक्शन पेश करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘इस ड्रेस में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लग रही…’, दूसरे ने लिखा, ‘आप बिहार की बहू हो ..आप सीता मां हो प्लीज आप ऐसी ड्रेस मत पहने.. हमलोग आपको सीता मां की नजर से देखते हैं ..ऐसे देखते हैं तो अच्छा नहीं लगता है’, तीसरे ने लिखा, ‘देबिना मैडम आपको ऐसे वस्त्र शोभा नहीं देते। आपको ज्यादा फोलो करने वाले लोग माता सीता के रूप में पसंद करते हैं किसी की भावना को आहात ना करे’। ऐसे ही तमाम यूजर्स देबिना बनर्जी के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं।
और पढ़े: देबिना बनर्जी से लेकर नेहा मर्दा तक; इन 6 TV एक्ट्रेसेस का मैटरनिटी फैशन लुक आप भी कर सकती हैं ट्राई!
बता दें, देबिना बनर्जी को टीवी की दुनिया में पहचान तब मिली जब उन्होंने धार्मिक शो रामायण में माता सीता का किरदार निभाया। इस शो में देबीना अपने पति गुरमीत चौधरी के साथ नजर आई थीं। जिसमें वे भगवान राम के रोल में नजर आए थे। गुरमीत और देबिना की मुलाकात रामायण शो के दौरान हुई थी और दोनों में प्यार हो गया था। गुरमीत ने देबिना को रियलिटी टीवी शो पति, पत्नी और वो में प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2011 में शादी कर ली। देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी टेलीविजन के मशहूर कपल्स में से एक हैं। दोनों की दो बेटियां लियाना और दिविशा हैं।
गौरतलब है कि, देबिना बनर्जी अक्सर अपनी तस्वीरें को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, वहीं एक बार फिर एक्ट्रेस के बोल्ड लुक को लेकर नेटिजन्स अपनी राय पेश करते नजर आते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक्ट्रेस का यह लुक बेहद पसंद आया और वह उनकी तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं।