दलजीत कौर और निखिल पटेल के संगीत में नाची करिश्मा तन्ना, सनाया ईरानी; तस्वीरें हुई वायरल!
निखिल की हो गयी दलजीत!

टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर ने मंगेतर निखिल पटेल से शादी कर ली है। कुछ समय पहले ही दलजीत और निखिल शादी के पवित्र बंधन में बांध कर हमेशा के लिए एकदूजे के हो चुके है। दलजीत की करीबी दोस्त करिश्मा तन्ना और रिद्धि डोगरा ने शादी की प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर कर सबको यह खुशखबर दी है। हाल ही में दलजीत ने अपने संगीत से लेकर हल्दी तक के प्री वेडिंग रस्मों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जो काफी वायरल हो गयी है।
और पढ़े: Dalljiet Kaur Gives A Reality Check To Her Ex-Partner Shalin Bhanot On Their Relationship.
दलजीत कौर और उनके मंगेतर निखिल पटेल की कुछ समय पहले ही शादी हो चुकी है। दलजीत की बेस्टफ्रेंड करिश्मा तन्ना ने न्यूली वेड कपल की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शादी की बधाइयां भी दी है। इसके साथ ही दलजीत के हल्दी, मेहंदी और संगीत के प्री वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है। दलजीत और निखिल के प्री वेडिंग रस्मों में दलजीत की करीबी दोस्त और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस ने हाजिरी लगायी। दलजीत की इन प्री वेडिंग रस्मों में एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना, ‘मिले जब हम तुम’ की सनाया ईरानी, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सुनयना फौजदार भी शामिल हुई थी।
View this post on Instagram
प्री वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें दलजीत ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में दलजीत और उनकी सारी दोस्त रस्में एंजॉय करती दिखाई दे रही है। इसके साथ ही करिश्मा तन्ना, सुनयना फौजदार और सनाया ईरानी ने अपनी दोस्त की संगीत पर डांस परफॉर्म भी किया, जिसकी तस्वीर भी दलजीत ने साझा की है। सिर्फ संगीत और मेहंदी ही नहीं बल्कि दलजीत और निखिल के हल्दी की तवसिरे भी उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे है। हल्दी में नीले रंग के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ दलजीत ने पीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है। निखिल भी पीले रंग के कुर्ता पजामे में हल्दी की रस्म में शामिल हुए थे। हल्दी कके रस्म की खूबसूरत कैंडिड तस्वीर भी इस अल्बम में देखि जा सकती है। साथ ही निखिल की बेटी अरियाना और दलजीत के बेटे जेडन भी अपने पैरेंट्स की ख़ुशी में शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दलजीत और निखिल की इन खूबसूरत प्री वेडिंग तस्वीरों पर रिद्धि डोगरा, पवित्रा पूनिया जैसे कई सेलेब्स ने भी बधाई देते हुए कमेंट्स की है। साथ ही दलजीत के कई फैन्स ने भी उन्हें नए जीवन के लिए बधाइयाँ दी है।
और पढ़े: TV Actress Dalljiet Kaur Talks About Dating As A Single Mother, Meeting A Guy Who Wasn’t Comfortable With It
आपको बता दे की, निखिल पटेल से दलजीत की मुलाकात दुबई में एक पार्टी में हुई थी और तभी यह दोनों एकदूसरे को अपना दिल दे बैठे। निखिल पटेल एक बिजनेसमैन है और दोनों ने जनवरी में नेपाल में सगाई कर ली थी। दोनों के बच्चे जेडन और अरियाना भी अपने पैरेंट्स के इस शादी के लिए काफी सपोर्टिव रहे है।
View this post on Instagram
कहा जा रहा है की शादी के बाद अब दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ निखिल के संग नैरोबी, केन्या में शिफ्ट होंगी। दलजीत और निखिल को उनके जीवनभर के साथ के लिए दिल से शुभकामनाएं!
First Published: March 18, 2023 4:38 PM