जैकी श्रॉफ के घर हुई 80s Reunion पार्टी, बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारें हुए शामिल!

जैकी श्रॉफ के घर हुई 80s Reunion पार्टी, बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारें हुए शामिल!

चिरंजीवी, वेंकटेश, खुशबू, शोभना, रेवती, मीनाक्षी शेषाद्री, टीना अंबानी और मधु इन दिग्गज सितारों ने हाल ही में जैकी श्रॉफ के मुंबई स्थित घर में एक पार्टी में शिरकत की। उनके साथ अनुपम खेर, विद्या बालन, राज बब्बर और अनिल कपूर भी शामिल हुए। इस रीयूनियन पार्टी का आयोजन जैकी और पूनम ढिल्लों ने किया था, जिसमें 80 के दशक के बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सितारें शामिल हुए थे।

राम्या कृष्णन, राजकुमार, सरथकुमार, भाग्यराज, नरेश, भानुचंदर, सुहासिनी मणिरत्नम, लिसी, पूर्णिमा बाघ्यराज, राधा, अंबिका, सरिता, सुमलता और नादिया जैसे साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स भी मुंबई की पार्टी में मौजूद थे। सभी सेलेब्रिटीज ने एक साथ मिलकर ग्रुप फोटोज खिंचवाईं, जिन्हें पैपराजी और फैन पेजों ने ऑनलाइन शेयर किया।

वहीं बता दें कि, यह कोरोना महामारी की गाइडलाइनों को ध्यान में रखते हुए इस पार्टी को पिछले दो सालों से स्थिगित कर दिया गया था और अब हालात में सुधार होने के बाद से पहली रीयूनियन पार्टी है, जिसमें 80 के दशक के 30 से अधिक सितारे मौजूद थे। साथ ही इससे पहले साल 2019 में 19 वीं रियूनियन पार्टी का आयोजन हैदराबाद में साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी के घर पर हुई थी। वहाँ 80 के दशक के कई सितारों ने भाग लिया था और खूब एंजॉय किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Revathy Asha Kelunni (@revathyasha 

 

यह भी पढ़े – Karan Johar’s Party Sees Bollywood’s Many Chamakte Hue Sitare. Alia Bhatt, Kriti Sanon, Ranveer Singh And More Were In Attendance!

ऑनलाइन शेयर की गई बैश की तस्वीरों में कई सेलेब्स ब्लैक, ऑरेंज और ग्रे आउटफिट में नजर आ रहे हैं। मीनाक्षी और राम्या ने सिल्वर आउटफिट पहना था, जबकि विद्या बालन ब्लैक साड़ी में दिखीं। जैकी ने ग्रे बॉटम और ऑरेंज शर्ट पहनी थी। अनुपम खेर ने ब्लैक सूट पहना था। सेलेब्स के प्रशंसकों ने उनकी पार्टी की तस्वीरों पर प्यार बरसाया और हार्ट, फायर वाले इमोजी दिए। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Madhoo Shah (@madhoo_rockstar)

 

हाल ही में अनुपम खेर की फिल्म ‘उंचाई’ की स्क्रीनिंग पर कई सेलेब्स पहुंचे थे। जिसमें सलमान खान, कंगना रनौत, अक्षय कुमार, काजोल, माधुरी दीक्षित, महिमा चौधरी, जया बच्चन, भाग्यश्री, अभिषेक बच्चन, शहनाज गिल, रितेश देशमुख और कई अन्य लोगों को देखा गया। सूरज बड़जात्या की इस ‘ऊंचाई’ फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, ​​अनुपम खेर, नीना गुप्ता और सारिका भी हैं।

80s Reunion

80s Reunion

यह भी पढ़े – 5 Upbeat Bollywood Party Songs To Bring In 2019 In Style

5 Films Like ‘Uunchai’ Where Senior Citizens Rediscover Themselves In The Second Innings Of Their Lives!

First Published: November 14, 2022 6:21 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

From Album To Sleep Schedule, BTS Jimin Shares Updates On Birthday Live! From Good Manager To Start Up, 8 Must-Watch Corporate K-Dramas! Let Mithali Raj Inspire Your Brunch Date Outfits! 8 Most Memorable Fashion Moments Of Genie, Make A Wish Star Suzy! From Signal To Mr. Queen, 8 Time Travel K-Dramas That Will Have You Hooked