बहन ज्योतिका की शादी में रुबीना दिलैक और पति अभिनव शुक्ला ने बिखेरा जलवा!

टेलीविजन का सबसे स्टाइलिश कपल!

बहन ज्योतिका की शादी में रुबीना दिलैक और पति अभिनव शुक्ला ने बिखेरा जलवा!

टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपनी बहन की शल्दी और शादी अटेंड की। रुबीना के साथ उसके पति अभिनव शुक्ला भी अपनी प्यारी साली के शादी पर जा पहुंचे। इस मशहूर टेलीविजन कपल ने शादी में बहुत मजे किये। इसके साथ ही रुबीना और अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पर हल्दी और शादी के रस्मों की प्यारी प्यारी तस्वीरें भी शेयर की है। इन प्यार भरी तस्वीरों में रुबीना और अभिनव बेहद स्टाइलिश लग रहे है और शादी में एंजॉय करते दिखाई दे रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

टेलीविजन की मशहूर सीरियल ‘छोटी बहु’ से घर घर में पहुंची रुबीना दिलैक आज किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं है। उसके पति अभिनव शुक्ला भी आज टेलीविजन के बड़े स्टार है। रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक की हल्दी और शादी का फंक्शन अटेंड करने के लिए दोनों हाल ही में शिमला गए। रुबीना और अभिनव ने शादी की कई प्यारी प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अपनी खुशिया लोगों में बांटी। स्टाइलिश मस्टर्ड सूट पहने रुबीना ने लोगों का ध्यान तो खिंच ही लिया, उसके साथ पति अभिनव भी क्लासी यलो आउटफिट में बेहद हैंडसम दिख रहे थे। अपनी साली की शादी में अभिनव भी अपने क्लासी अंदाज में दिखाई दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

और पढ़े: Gunjan Sinha Might Have Won ‘Jhalak Dikhhla Jaa’ S10, But For Twitter, Rubina Dilaik Is The Only Winner

ज्योतिका दिलैक की शादी में उसकी बहन रुबीना और जीजा अभिनव काफी मजे करते हुए दिखाई दे रहे है। रुबीना की बहन ज्योतिका ने रजत शर्मा से शादी कर ली है, जो काफी समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे। अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बहन ज्योतिका के हल्दी के रस्मों की प्यारी प्यारी तस्वीरें रुबीना ने भी शेयर की है। इन तस्वीरों में रुबीना मस्टर्ड पंजाबी सूट पहने अपना क्लासी अंदाज फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है। रुबीना अपनी बहन ज्योतिका के काफी करीब है, और इन प्यारी तस्वीरों में उनका प्यार देख नेटिजन्स भी उनकी तारीफ़ कर रहे है। रुबीना ने अपने फैमिली के साथ भी तस्वीरें शेयर की है। सेमी कर्ल हेयरस्टाइल और गॉगल लगाए हुए रुबीना बेहद स्टाइलिश लग रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Shukla (@ashukla09)

हल्दी के साथ ही रुबीना ने बहन ज्योतिका के शादी की तस्वीरें भी कुछ समय पहले ही शेयर की है। रुबीना की बहन ज्योतिका दुल्हन के जोड़े में शानदार लग रही थी। बहन की शादी में रुबीना भी बेहद क्लासी गुलाबी डिजाइनर लहंगा पहने फूलों की चादर पकड़े खुश दिखाई दे रही थी। वही रुबीना ने अपनी दोनों बहने ज्योतिका और रोहिणी के साथ भी प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर नेटिजन्स अपना प्यार बरसा रहे है। ज्योतिका के शादी के कुछ पल भी रुबीना ने साझा किये है।

और पढ़े: Rubina Dilaik Opens Up About Experiencing Failures In Life, Calls Them “Important Phases”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rubina Dilaik (@rubinadilaik)

रुबीना और अभिनव हमेशा से टेलीविजन का सबसे पसंदीदा कपल रहा है। दोनों एकसाथ Bigg Boss 14 और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाडी 11’ में दिखाई दिए थे।

6 Times Birthday Girl Rubina Dilaik Gave Us Major Fashion Inspiration Through Entertaining Reels. We Heart It!

First Published: March 10, 2023 2:26 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!