‘BB16’ विनर एमसी स्टेन ने पहनी निमृत अहलूवालिया की गिफ्ट की गई जैकेट, नेटिजेंस बोले ‘रियल बॉन्ड…’
MC ने पहनी निमृत आहुवलिया की जैकेट!

Bigg Boss 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद रैपर एमसी स्टेन किसी न किसी वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में रैपर को एक नाईट इवेंट अवार्ड शो के दौरान लोकमत डिजिटल क्रिएटर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस इवेंट में एमसी के अलावा बिग बॉस 13 की रनरअप रहीं शहनाज गिल भी मौजूद रहीं। इस नाइट इवेंट में शहनाज रैपर से मिलीं, उन्हें बधाई दी और तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। इस दौरान शहनाज गिल अपनी ड्रेस में हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही थीं। वहीं रैपर एमसी स्टेन अपने लुक के साथ-साथ अपनी जैकेट को लेकर लाइमलाइट में नजर आ रहे हैं। दरअसल, एमसी द्वारा पहनी गई ब्लैक कलर की जैकेट को एक्ट्रेस निमृत अहलूवालिया ने गिफ्ट किया है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Bigg Boss 16 के विजेता एमसी स्टैन ट्रॉफी के साथ घर लेकर जायेंगे यह सब चीजें!
एमसी स्टेन ने पहनी गिफ्टेड जैकेट:
बिग बॉस 16 के घर में निमृत आहुवलिया, एमसी स्टेन, साजिद खान, सुम्बुल तौकीर खान और शिव ठाकरे की मंडली को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस मंडली में एमसी स्टेन एक्ट्रेस निमृत को अपनी बड़ी बहन का दर्जा दिया। वहीं शो में दोनों की बॉन्डिंग भी साफ नजर आई थी। कोई भी टास्क हो या निमृत की कोई भी बात, एमसी उन्हें सपोर्ट करते भी दिखते रहे हैं। दोनों के बीच इतनी अच्छी बॉन्डिंग है कि घर से बाहर आने के बाद एमसी अपनी बहन यानी निमृत की दी हुई जैकेट पहनना नहीं भूले। दरअसल, हाल ही में एक नाइट इवेंट में रैपर एमसी स्टेन छोटी सरदारनी फेम निमृत द्वारा गिफ्ट की गई जैकेट पहने नजर आए। इवेंट की तस्वीर सामने आते ही रैपर के फैन्स की नजर इस पर पड़ी और उन्होंने अपने-अपने रिएक्शन शेयर किये।
Wow #MCStan ne nimrit ki jacket pahni love u bro#NimritKaurAhluwalia
— Anjaliyadav (@YaduvanshiAvika) February 23, 2023
प्रकृति शुक्ला नाम की एक लड़की ने अपने ट्विटर हैंडल पर एमसी और मुन्नावर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रैपर निमृत की दी हुई जैकेट पहने नजर आ रहे है। इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘निमृत की जैकेट…ब्रदर और सिस्टर बांड’, दूसरे ने लिखा, ‘वाह एमसी ने निमृत की जैकेट पहनी हैं …लव यू ब्रो’, तीसरे ने लिखा, ‘एक अवार्ड फंक्शन के लिए स्टेन को निमृत द्वारा उपहार में दी गई जैकेट पहने हुए देखकर मैं बहुत हैरान हूं…थिस इस होलसम ब्रो! #StanRit’।
I'm seriously so amazed to see Stan wearing the jacket gifted by nimrit for an award function…this is wholesome bro!#StanRit ❤️🔥#MCStan #NimritKaurAhluwalia
— Sumaiya。♡Simmi's Day✨ (@DurrrRahoo) February 22, 2023
Bro sis bond> 🥹
— Aminur (@Aminurfr) February 22, 2023
ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया पेश कर रहे हैं। बता दें, एमसी स्टेन ने अवॉर्ड नाइट में जो जैकेट पहनी थी, वह निमृत ने उन्हें बिग बॉस के घर में ही गिफ्ट की थी। एमसी को शो के बीच में कई बार इसे पहने हुए देखा गया है। हाल ही में अवॉर्ड लेने पहुंचे रैपर ब्लैक स्लीव्स वाली डेनिम रिप्ड जींस पहने अपना स्वैग बिखेरते नजर आ थे।
दोनों को मिला काम:
निमृत आहुवलिया के काम की बात करें तो एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर पर ही काम मिल गया था। बिग बॉस 16′ के घर में मेहमान बनकर पहुंची एकता कपूर ने निमृत को ऑडिशन देने के बाद अपनी आने वाली फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा 2’ का ऑफर किया। इस शो में एकता कपूर के सामने शिव और निमृत के एक साथ ‘नागिन’ के एक सीन को रीक्रिएट किया था। जोकि एकता कपूर को काफी पसंद आया है और उन्होंने झट से एक्ट्रेस को अपनी फिल्म के लिए अप्रोच कर लिया।
और पढ़े: Nimrit Kaur Ahluwalia’s Street Style Is Sugar, Spice And Everything Nice
वहीं एमसी स्टेन के काम की बात करें तो रैपर जल्द ही अपना नया गाना लाने की तैयारी में हैं। इसके अलावा एमसी म्यूजिक कंपोजर साजिद के साथ जल्द ही अपना गाना लेकर आने वाले हैं।
Image Courtesy: Twitter
शहनाज गिल और एमसी स्टेन अवार्ड्स नाईट में दिखे साथ, नेटिजन्स ने कहा ‘दो सेल्फ मेड स्टार’!
First Published: February 24, 2023 5:11 PM