भूमिका चावला से छीने गए थे ‘जब वी मेट’ और इन फिल्मों के रोल, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!
करीना और विद्या बालन से हुई थी रिप्लेस!

भूमिका चावला, जो की हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई दी थी, उसने एक चौंका ने वाला खुलासा किया है। भूमिका चावला ने फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सलमान खान के साथ दिखाई दी इस एक्ट्रेस को इस फिल्म से काफी तारीफें मिली थी। पहली ही फिल्म सुपरहिट होने के बावजूद भी भूमिका को ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा गया। इस बात पर भूमिका चावला ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है और हाथों से फिल्में छीन लेने के बारे में भी कहा है। जानते है एक्ट्रेस ने ऐसी क्या बात की है।
View this post on Instagram
सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में कई सालों बाद दिखाई दी गई एक्ट्रेस भूमिका चावला को आज के दिन किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सलमान खान के साथ अपनी पहली फिल्म ‘तेरे नाम’ करने के बाद भी भूमिका को फिर किसी बड़ी फिल्म में देखा नहीं गया। इस बारे में एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया है और अपने मन की बात भी कह दी है। RJ सिद्धार्थ कनन के साथ हुए इंटरव्यू के दौरान भूमिका ने इस बात का खुलासा किया की, उसके हाथ से कई शानदार फिल्में छीनी गई और उन्हें रातोंरात कई साड़ी फिल्मों से रिप्लेस किया गया।
और पढ़े: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: पूजा हेगड़े और सलमान खान की फिल्म देख कर नहीं आएगी जान में जान!
View this post on Instagram
2003 में आई स्वर्गीय एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक द्वारा निर्देशित की गई फिल्म ‘तेरे नाम’ की सफलता के बाद भूमिका को बहुत फायदा हुआ था। साथ ही ‘जब वी मेट’, ‘मुन्नाभाई MBBS’ जैसी शानदार फिल्मों में भूमिका को लीड रोल की ऑफर्स मिली थी। लेकिन उनको इन ऑफर्स से हाथ धोने पड़े। हालाँकि, बाद में ये भूमिकाएं करीना कपूर और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेस के पास चली गई। ‘जब वी मेट’ में सबसे पहले भूमिका और बॉबी देओल को साइन किया गया था, उसके बाद बॉबी की जगह शाहिद कपूर और भूमिका को लिया गया। फिर भूमिका को रिप्लेस कर शाहिद और आयेशा टाकिया, फिर उसे भी रिप्लेस कर करीना कपूर को फ़ाइनल किया गया। इस बारे में जब भूमिका को पता चला तब उसे बहुत बुरा लगा था।
View this post on Instagram
फिल्मों को चुनने में भूमिका हमेशा से काफी सतर्क रही थी। भूमिका ने यह भी कहा की, उन्होंने इस दौरान कई फिल्में साइन भी की थी, लेकिन कभी एक्टर तो कभी डायरेक्टर बदल जाते थे। कई साइन की हुई फिल्मों का उन्होंने एक-एक साल तक भी इंतजार किया है। लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। एक्ट्रेस फिल्मों को जुआ बोलती है, जो की उनके हिसाब से कोई चलती है तो कोई नहीं चलती।
View this post on Instagram
और पढ़े: Bhumika Chawla, Anil Kapoor, Anupam Kher Share Fond Memories With Satish Kaushik On His Birth Anniversary
खैर, भूमिका चावला ने कई सालों बाद अपने इस दबे हुए गम को बाहर निकालकर बहुत ही अच्छी बात की है। इंडस्ट्री में एक्टर्स को रिप्लेस करना कोई बड़ी बात नहीं है। इन सब बातों से एक्टर्स के करियर पर भी काफी असर होता है। भूमिका चावला की बात करें तो कुछ सालों पहले सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी’ में दिखाई दी थी। उसके बाद अब सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की भाभी के किरदार में नजर आई।
First Published: April 26, 2023 4:32 PMपलक तिवारी ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘मैं न तो स्टार किड हूं, न ही आम आदमी!’