Bhumi Pednekar को पहली फिल्म Dum Laga Ke Haisha के लिए बेलने पड़े थे इतने पापड़!

भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है। कई शानदार और काबिल-ए-तारीफ फिल्मों में काम कर चुकी भूमि पेडनेकर हमेशा से ऐसी फिल्में करती आ रही है जो समाज में कुछ संदेश पहुंचता है। अब भूमि पेडनेकर की पहली फिल्म की ही बात कर लो। एक्ट्रेस ने अपने पहली फिल्म के लिए भी कई समस्याओं का सामना किया है। सभी को पता है की भूमि ने अपनी पहली फिल्म दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha) के दौरान एक काफी मोटी औरत का किरदार निभाया था, जो की उसके लिए एक सबसे बड़ी चुनौती थी।
View this post on Instagram
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने आजतक कई ऐसी शानदार फिल्मों में काम किया है, जिसने समाज तक एक खास संदेश पहुँचाने का काम किया है। बधाई दो (Badhaai Do), पति, पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh), गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera), लस्ट स्टोरीज (Lust Stories), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (Toilet: Ek Prem Katha), भीड़ (Bheed) जैसी लाजवाब फिल्मों में काम कर चुकी भूमि आज भी कई चैलेंजिंग किरदार निभाने में माहिर है। वही अपनी पहली हिट फिल्म दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha) में भूमि ने एक काफी वजनदार टीचर का किरदार निभाया था। अपनी पहली फिल्म में ही भूमि को वजन के संबंधित सबसे बड़ी चुनौती ने घेर लिया। आपको बड़ा दे की अपनी इस फिल्म के किरदार के लिए भूमि ने 30 किलो वजन बढ़ाया था।
और पढ़े: Bhumi Pednekar Makes A Case For Sustainable Fashion In A Shimmery Saree
View this post on Instagram
जी हां, आपने सही पढ़ा। पहली फिल्म Dum Laga Ke Haisha के लिए भूमि को अपने किरदार के लिए वजन बढ़ाने की जरुरत थी। अपने डाइट को संभालते हुए भूमि ने और 15 से 30 किलो वजन बढ़ाया। आपको बता दे की, भूमि बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी। लेकिन भूमि बचपन से ही चबी और हेल्दी थी। भूमि को यशराज फिल्म्स में सहायक कास्टिंग निर्देशक के रूप में नौकरी मिल गई, जिससे उन्हें फिल्म उद्योग में प्रवेश मिला। और जल्द ही, भूमि को फिल्म दम लगा के हईशा का ऑफर भी मिला, लेकिन भूमि के लिए उसे पहली ही फिल्म ऐसी मिली जिसमे उसे वजन कम नहीं, बल्कि और बढ़ाने की जरुरत पड़ गई। इस फिल्म में उसे एक्टर आयुष्मान खुराना की मोटी पत्नी की भूमिका निभानी थी।
View this post on Instagram
और पढ़े: Bhumi Pednekar Says We Need More Films That Celebrate Same-Sex Love
अपनी इस भूमिका से भूमि पेडनेकर को लोगों से काफी प्रशंसा सुनने तो मिली, लेकिन कई लोग उसके मोटापे को समस्या कहने लगे। लोग बातें करने लगे की, एक्ट्रेस किसी बुरे दौर से गुजर रही है, जिस वजह से उसका वजन इतना बढ़ा हुआ है। लेकिन भूमि ने लोगों की इन बातों को अनसुना कर के फिल्म के बाद अपना वजन भी घटा दिया। एक्ट्रेस ने 35 किलो वजन चंद दिनों में कम कर दिया जो की सराहनीय बात है।
First Published: July 18, 2023 10:22 AMDecoding Bhumi Pednekar’s Stunning Reverse Cat Eyeliner And More