जन्मदिन पर गुलाब के फूलों से घिरी थी Bhumi Pednekar, मनाया शानदार जश्न!

Bhumi-Pednekar-celebrates-birthday-in-special-way-shares-party-pics-roses-cakes

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने 18 जुलाई यानी मंगलवार को अपना 34वा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। बधाई दो (Badhaai Do) एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपने शानदार अभिनय के साथ ही अपने फैशन सेन्स के लिए भी काफी मशहूर है। वही एक्ट्रेस ने कल गुलाब के फूल और कई तरह के केक काटते हुए अपना जन्मदिन मनाया। भूमि ने अपने जन्मदिन के जश्न की खुश तस्वीरें और वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए है, जिसे देखने के बाद कोई ही हैरान हो जाए। अलग अलग शानदार आउटफिट्स पहने भूमि गुलाब के फूलों से घिरी और कई तरह के केक काटते हुए अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाती दिखाई दी।

दम लगा के हईशा (Dum Laga Ke Haisha), बधाई दो (Badhaai Do), टॉयलेट: एक प्रेम कथा (Toilet: Ek Prem Katha), सांड की आंख (Saand Ki Aankh), पति, पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh), गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera), लस्ट स्टोरीज (Lust Stories) जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी भूमि पेडनेकर इस मंगलवार को 34 साल की हो गई। हर किसी की तरह एक्ट्रेस ने भी अपना 34वा जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। साथ ही खूबसूरत अलग अलग बर्थडे आउटफिट्स में भूमि कमाल की लग रही थी। अपने बर्थडे बैश की कुछ झलकियां एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर साझा की।

और पढ़े: Bhumi Pednekar को पहली फिल्म Dum Laga Ke Haisha के लिए बेलने पड़े थे इतने पापड़!

इस बर्थडे स्पेशल फोटो अल्बम की पहली तस्वीर में भूमि पर्पल रंग का खूबसूरत वनपीस पहने हुए लाल गुलाब के फूलों से घिरी हुई दिखाई दे रही है। वही अगले वीडियो में भूमि उसी आउटफिट पर बिठ्डे केक काटती दिखाई दे रही है। अगले वीडियो में भूमि अपना सुबह का बर्थडे स्पेशल नाश्ता करते दिखाई दे रही है। एक होटल में भूमि केले के पत्ते पर साऊथ इंडियन डोसा और चटनी का लुफ्त उठाते दिखाई दे रही है। भूमि ने अपना साऊथ इंडियन नाश्ता काफी एंजॉय किया। अगले एक तस्वीर में भूमि गुलाबी कॉर्सेट टॉप पहने बेहद प्यारी लग रही है। वही इस खूबसूरत टॉप को पहने भूमि एक वीडियो में गुलाब के फूलों और कैंडल्स के बीच डांस करती नजर आ रही है। आगे एक वीडियो में भूमि ब्लैक कलर के कोर्सेट टॉप में दूसरा केक काटती, नाचती और दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही है।

वही एक तस्वीर में एक खूबसूरत गार्डन में फूलों से HBD Bhumi लिखा हुआ है और फूलों से ही एक बड़ा सा दिल भी बनाया है। मानो भूमि के दोस्तों ने उसके लिए ये तोहफा दिया है। भूमि अपने करीबी दोस्तों के साथ होटल में डिनर करते हए भी नजर आ रही है। वही अगली तस्वीर में भूमि अपने गर्ल गैंग के साथ भी मजे करती दिखाई दे रही है। सफ़ेद शर्ट और ब्रालेट पहने भूमि दोस्तों के साथ डांस भी कर रही है। अपने जन्मदिन की शानदार झलकियां पोस्ट करते हुए भूमि लिखती है की, वह बहुत प्यार महसूस कर रही है। सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए भूमि ने धन्यवाद भी दिया है।

वही एक्ट्रेस ने जन्मदिन पर पर्यावरण बचाने की कसम खाई और इसी मौके पर द भूमि फाउंडेशन (The Bhumi Foundation) की घोषणा भी की। जहां वातावरण में होने वाले बदलाव और पर्यावरण संरक्षण हाल ही में एक बढ़ती चिंता का विषय हो रहा है, वही कई मशहूर हस्तियों ने इस मुद्दे पर काम करने के लिए विभिन्न पहल शुरू की है। भूमि भी अपने जन्मदिन के अवसर पर इस अभियान में शामिल हो गई है।

और पढ़े: On 34th Birthday, Bhumi Pednekar Announces Her NGO The Bhumi Foundation. Here’s What It’s About

भूमि पेडनेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक काफी चहिती एक्ट्रेस है। अपने अभिनय और फैशन के साथ साथ अब एक्ट्रेस ने पर्यावरण बचाओ अभियान में शामिल होकर लोगों का और भी प्यार पा लिया है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.