‘Bholaa’ Trailer: अजय देवगन, तब्बू के दमदार स्टंट्स और जबरदस्त डायलॉग से खड़े हो जायेंगे रौंगटे!

पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ी ने फिरसे मचाया धमाल!

‘Bholaa’ Trailer: अजय देवगन, तब्बू के दमदार स्टंट्स और जबरदस्त डायलॉग से खड़े हो जायेंगे रौंगटे!

बॉलीवुड में कई एक्शन फिल्मे बनती है। कुछ सुपरहिट होती है, तो कुछ सुपर फ्लॉप। फिल्मों में भले ही बड़े बड़े स्टार्स ही क्यों ना लिए हो, लेकिन लोग अब टिपिकल एक्शन फिल्मों से ऊब चुके है। लेकिन फिर भी गए कुछ सालों में बॉलीवुड और साऊथ इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मे आयी जिन्हे लोगों ने काफी पसंद किया। इस एक्शन फिल्मों की दुनिया में अब बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन फिरसे एक बार लोगों का दिल जीतने बड़े परदे पर आ रहे है। अजय देवगन का एक्शन अवतार और तब्बू के स्टंट से भरे फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर देख कर आप भी इन स्टार्स की तारीफ़ किये बिना नहीं रुकोगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

और पढ़े: Ajay Devgn, Tabu Starrer Hindi Remake Of Tamil Film ‘Kaithi’ Finally Gets A Title And Release Date. We’re Very Excited For This One!

शिव के त्रिशूल को चलाने से लेकर एक ड्रग लेते खलनायक के खिलाफ लड़ने और स्टंट करने तक, अजय देवगन की आने वाली शानदार एक्शन फिल्म ‘भोला’ का ट्रेलर अभी कुछ वक़्त पहले ही रिलीज कर दिया गया है। लोकेश कनगराज की 2019 की तमिल एक्शन थ्रिलर ‘कैथी’ का यह एक शानदार रीमेक है जिसमे अजय देवगन एक शिव भक्त की भूमिका निभा रहे है। एक्टिंग के अलावा इस फिल्म की यह खासियत है की, अजय देवगन इस फिल्म का निर्देशन भी कर रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

2 मिनट 33 सेकंड के इस पुरे ट्रेलर में अजय देवगन ने अपने स्टंट्स और दमदार एक्शन से लोगों का ध्यान खिंच लिया है, लेकिन फिल्म की सबसे बढ़िया बात है – अजय देवगन के डायलॉग्स! ‘वर्दी पुलिस वाला पहने या पुलिस वाली, दोनों डंडे का जोर दिखाते है।’ जैसे एक से एक शानदार डायलॉग्स सुनकर आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। आपको ट्रेलर पसंद आये या ना आये, लेकिन अजय के डायलॉग्स के लिए आप ‘भोला’ देखने थिएटर में जरूर जायेंगे। अगर आपने साऊथ की फिल्म ‘कैथी’ नहीं देखी, तो ‘भोला’ का ट्रेलर आपको जरूर बहुत पसंद आएगा। अजय के साथ ही तब्बू फिरसे अपना ‘कॉप’ रोल निभाती, जबरदस्त डायलॉग्स फेंकते हुए दिखाई दे रही है। आपको बता दे की, तब्बू और अजय देवगन की साथ में यह 9वी फिल्म है।

चलिए देखते है ट्रेलर:

स्टंट्स के बिच में ही एक पुराना मशहूर गाना ‘आज फिर जीने की तमन्ना है’ का स्लो वर्जन प्ले होता है, जिसे इस फिल्म का प्लस पॉइंट कह सकते है। जिस वजह से इस गाने का रीमेक भी आप फिल्म में सुने तो चौंक मत जाइएगा। अमाला पॉल से रोमांस करते हुए अजय देवगन के साथ ही ‘भोला’ में दीपक डोबरियाल का ड्रग एडिक्ट खलनायक का किरदार, संजय मिश्रा का पोलिस कॉन्टेबल रोल आपको यह पूरा ट्रेलर देखने मजबूर कर देगा। ‘भोला’ के इस शानदार ट्रेलर को देख, बड़े परदे पर इस फिल्म को देखने का मन जरूर करेगा।

और पढ़े: ‘Bholaa’ Teaser: This Ajay Devgn Starrer Thriller Has Our Attention But Where Is Tabu?

रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ ही अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एस.आर.प्रकाशबाबू और एस.आर.प्रभु ने ‘भोला’ को प्रोड्यूस किया है। ‘भोला’ 3D और Imax में 30 मार्च को रिलीज होगी।

‘नजर लग जाएगी’ सॉन्ग: अजय देवगन और अमाला पॉल के लव स्टोरी का एक सुरीला सफर!

First Published: March 06, 2023 5:25 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!