अजय देवगन ‘सिंघम’, ‘तानाजी’, ‘दृश्यम’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुके है। पुरानी फिल्मों से लेकर अभी की लेटेस्ट फिल्मों तक अजय देवगन ने लोगों के दिलों पर राज किया है। अब अजय फिरसे एकबार अपनी फिल्म ‘भोला’ से लोगों का दिल जीतने आ रहे है। कुछ समय पहले ही अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘भोला’ के पहले गाने ‘नजर लग जाएगी’ को रिलीज किया। इस खूबसूरत मेलोडियस गाने को सुनकर लोगों का जी नहीं भर रहा है।
अजय देवगन, अमला पॉल, तब्बू अभिनीत फिल्म ‘भोला’ का टीजर रिलीज होते ही लोगों में इस फिल्म के बारे में क्रेज बन गयी थी। आज इस फिल्म का पहला गाना ‘नजर लग जाएगी’ रिलीज किया गया और इस बेहतरीन गाने ने लोगों का दिल जीत लिया। इस पुरे गाने में अजय देवगन और साऊथ एक्ट्रेस अमाला पॉल के प्रेम कहानी का एक सुरीला सफर दिखाया गया है, जो लोगों को भा गया। गाने के शुरुवात में ही अजय देवगन ने आपने शानदार डायलॉग से लोगों को इम्प्रेस कर दिया है। फिर धीरे धीरे गाने के शुरू होते ही इस मधुर संगीत ने लोगों के कानों को तृप्त कर दिया।
‘नजर लग जाएगी’ गाने को आप मंत्रमुग्ध होक सुनना चाहोगे। इरशाद कामिल के लिरिक्स और जावेद अली की आवाज आपके मन में उतर कर आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगी। इस पुरे गाने में अजय देवगन का साइलेंट एक्सप्रेशन फिरसे एक बार लोगों का दिल जीतने में कामियाब रहा है। गाने में दिखाई अजय और अमला की लव स्टोरी को देख ‘नजर लग जाएगी’ इस गाने का मतलब समझ आने लगेगा। इस पुरे सुरीले गाने में अजय देवगन एक आवारा गुंडा दिखाया गया है जो अमाला को इम्प्रेस करने की कोशिश करता रहता है। गाने के आखिर में दोनों मिल ही जाते है और उनके जीवन में एक बड़ा तूफ़ान आने के संदेश को दर्शाया गया है।
रवि बसरूर द्वारा कम्पोज किया गया गाना ‘नजर लग जाएगी’ में साऊथ एक्ट्रेस अमाला पॉल को पेश किया गया है, जो अजय देवगन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अपना बॉलीवुड डेब्यू करेगी। ‘भोला’ यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म है जिसमे अजय देवगन, अमाला के साथ दिग्गज अभिनेत्री तब्बू भी दिखाई देंगी।अजय देवगन ने ‘नजर लग जाएगी’ गाने को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में इस गाने को एक शापित प्रेम कहानी का गवाह कहा है। इसके अलावा महाशिवरात्रि के वक़्त अजय देवगन ने अपनी फिल्म ‘भोला’ के लिए बनारस में महाआरती को शूट करते हुए सीन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी।
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ 2019 में आयी तमिल फिल्म ‘कैथी’ का रीमेक है। मार्च 30 को रिलीज होने वाली यह फिल्म बेशक थिएटर में आग लगा देंगी यह हमें भरोसा है। ‘भोला’ में अजय देवगन और तब्बू फिरसे एकबार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।