कॉमेडियन भारती सिंह आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। भारती अपनी शानदार होस्टिंग और कॉमेडी से सबका दिल जीत लेती हैं। 2017 में कॉमेडियन और लेखक हर्ष लिंबाचिया के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद, इस कपल ने कुछ ही महीनों बाद अपने पहले बेबी बॉय लक्ष्य का स्वागत किया। भारती और हर्ष अपने बेटे लक्ष्य को प्यार से गोला बुलाते हैं। आए दिन दोनों अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये अपने बेटे की खूबसूरत वीडियो और तस्वीरें शेयर किया करते हैं। अक्सर भारती अपने बेटे लक्ष्य से जुड़े किस्से भी शेयर करती रहती हैं। इसी बीच मदरहुड एन्जॉय कर रहीं भारती ने अपने बच्चे को लेकर अपनी इच्छा का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें बच्चों का जिद्दी होना पसंद हैं। साथ ही भारती सिंह ने बताया कि वो चाहती हैं कि उनका बेटा मॉल की फर्श पर लेट जाए, जिससे उन्हें शर्मिंदगी महसूस हो।
दरअसल, हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के चैट शो What Women Want में गेस्ट के तौर पर नजर आईं, जहां उन्होंने दिल खोलकर बात की। भारती ने बताया उन्हें कैसा बेटा चाहिए साथ ही उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद किया। चैट शो के दौरान भारती सिंह से करीना कपूर पूछती हैं कि, उन्हें बच्चों का जिद्दी स्वाभाव पसंद हैं? इस पर भारती कहती हैं कि, उन्हें जिद्दी बच्चे अच्छे लगते हैं। वो चाहती हैं कि उनका बेटा गोला मॉल में लेट जाए। उनकी इन्सल्ट हो इसके बाद लोग पूछे कि ये किसका बच्चा हैं। भारती सिंह कि यह बात सुनकर करीना कपूर खुद की हंसी रोक नहीं पाती हैं और जोर-जोर से हंसने लगती हैं।
और पढ़े: भारती सिंह प्रेगनेंसी के दौरान भी करती थी शूटिंग, स्टेज पर ही शुरू हो गया था लेबर पेन!
आगे अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए भारती सिंह अपनी बात कहती हैं। वो बताती हैं कि, जब आप प्रेग्नेंट हो जाते हैं तो लोग आपको इतना डराते हैं कि ऐसा लगता हैं आपने कोई गलती कर दी हो। लोग कहते हैं कि यह जिंदगी है, देखना अब कुछ नहीं कर पाओगी। आगे भारती बताती हैं कि, उनके प्रेग्नेंसी के दिनों में लोग उनसे कहते थे कि पार्टी खत्म हो गयी है और आप अब घर चले जाए।
भारती कहती हैं कि कुछ बदला नहीं हैं, सब वैसा ही है, हमारा बच्चा बहुत अच्छा हैं। भारती सिंह दोबारा मां बनने की इच्छा भी जाहिर करती हैं। भारती कहती हैं कि वो एक बार फिर मां बनना चाहती हैं, लेकिन इस बार उन्हें एक बेटी चाहिए। आपको बता दें, कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर हर्ष लिंबाचिया 3 अप्रैल, 2022 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। दोनों ने इस बात की खुशखबरी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की थी। भारती और हर्ष ने 3 दिसंबर 2017 को गोवा में काफी धूमधाम से अपने परिवार वालों और दोस्तों के बीच शादी के सात फेरे लिए।
और पढ़े: भारती सिंह ने बॉडी शेमिंग का दिया जवाब; कहा, “मैं जैसी हूं अच्छी हूं”!
गौरतलब है कि, भारती सिंह ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। भारती इन दिनों अपने बेटे लक्ष्य के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। बेटे लक्ष्य के साथ भारती अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं।