मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने मजेदार रवैय्ये और खुशमिजाज ढंग से लोगों को हमेशा हसाती रहती है। ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो में सेकंड रनरअप आयी भारती ने टेलीविजन के कई कॉमेडी शो में लोगों को हसाने का काम किया है। अपने मेहनत और खुद के बलबूते पर भारती ने सफलता का लंबा सफर तय किया और आज वह इस मुकाम पर पहुंची है। अपने प्यार हर्ष लिंबाचिया और बेटे लक्ष्य के साथ अपना खुशहाल जीवन बिता रही भारती ने हाल ही में प्रेगनेंसी के दौरान भी काम करने और शूटिंग के वक़्त स्टेज पर ही लेबर पेन होने के बारे में खुलासा किया है।
और पढ़े: भारती सिंह ने बॉडी शेमिंग का दिया जवाब; कहा, “मैं जैसी हूं अच्छी हूं”!
कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से भारती ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनायीं है। बढे हुए वजन से लेकर हर्ष लिंबाचिया से शादी करने तक भारती ने कई लोगों के ताने सुने। भारती ने बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग का भी सामना किया है, जो उसके लिए काफी दर्दनाक था। भारती ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा की, वह अपने प्रेगनेंसी के दौरान भी लगन से काम करती थी। प्रेगनेंसी के दौरान पिछले साल 2022 में जब वह कॉमेडी रियलिटी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ की शूटिंग कर रही थी, तभी उसे लेबर पेन शुरू हुआ। लेकिन फिर भी भारती ने शूटिंग ख़त्म करने के बाद ही डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया।
आपको बता दे की, भारती सिंह और उसके पति हर्ष लिंबाचिया पिछले साल 2022 में कॉमेडी रियलिटी शो ‘खतरा खतरा खतरा’ होस्ट कर रहे थे। इसी बिच शूटिंग के दौरान स्टेज पर ही भारती को लेबर पेन शुरू हुए और शूटिंग ख़त्म करने के बाद ही वह अस्पताल गयी। अस्पताल जाने के बाद भारती और हर्ष ने अपने प्यारे बेटे लक्ष्य का इस दुनिया में स्वागत किया।
और पढ़े: Bharti Singh Says She Wants Son Laksh To Become Financially Independent At 16. Her Parenting Approach Makes Sense!
भारती और हर्ष अपने सोशल मीडिया पर बेटे लक्ष्य की प्यारी प्यारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते है। भारती के काम के प्रति लगन को हम सलाम करते है। सच में भारती बेहद मेहनती और एक अच्छी आर्टिस्ट है।