भारती सिंह ने बॉडी शेमिंग का दिया जवाब; कहा, “मैं जैसी हूं अच्छी हूं”!

बॉडी शेमिंग पर बोली भारती सिंह!

भारती सिंह ने बॉडी शेमिंग का दिया जवाब; कहा, “मैं जैसी हूं अच्छी हूं”!

कॉमेडियन भारती सिंह इंडस्ट्री की मशहूर कलाकारों में से एक हैं। अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाली भारती सिंह ने आज के समय में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसमें कोई शक नहीं कि आज भारती अपने फनी अंदाज से लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनका चुलबुला स्वाभाव, हमेशा मुस्कुराता चेहरा और उनका शानदार अंदाज हर किसी को पसंद आता है। बेहतरीन पहचान बनाने वाली भारती सिंह को इस मुकाम तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है। कॉमेडियन को उनके करियर के शुरुआती दिनों में शरीर के वजन के कारण बॉडी शेमिंग और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

स्टैंड-अप कॉमेडी रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में सेकंड रनर-अप रही भारती ने अपने करियर में काफी नाम कमाया है। हालांकि भारती सिंह अपने करियर के शुरुआती दिनों में अक्सर अपने बढ़े हुए वजन की वजह से ट्रोल और बॉडी शेम होती रही हैं। जिसके बारे में वो अपने कई इंटरव्यूज में जिक्र कर चुकी हैं। वहीं इस बीच एक बार फिर कॉमेडियन में अपने दिल की बात शेयर की है। एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने बताया कि शुरुआत में उन्हें मोटी, गेंड़ी और हाथी जैसे कई अलग-अलग नामों से पुकारा जाता था।

कॉमेडियन ने मान लिया था कि वह मोटी हैं। आगे अपने मोटापे के बारे में जिक्र करते हुए भारती ने बताया है कि वो किसी हलवाई की बेटी नहीं हैं और ना ही वो किसी अमीर फैमिली से हैं। वो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं, ऐसे में वह खाना खाकर मोटी हो गई हैं। इसके लिए वो क्या करें? भारती बताती हैं कि वो पहले भी अपने मोटापे से खुश थीं और आज भी खुश हैं, वो जैसी है, अच्छी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

और पढ़े: Bharti Singh, Mouni Roy, Debina Bonnerjee And More Show Off Their Special Mehendi On The Occasion Of Karwa Chauth!

भारती सिंह ने अपने और पति हर्ष लिंबाचिया के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हर्ष से शादी करने के फैसले पर भी उन्हें ट्रोल किया गया था। कॉमेडियन ने बताया की, लोगों ने उन्हें यह भी कहा था की वह काफी मोटी है, तो उसे किसी मोटे लड़के से ही शादी करनी चाहिए। भारती सिंह कहती हैं की, वह यह बात जानती है की वह मोटी है, लेकिन यह उसकी जिंदगी है और उसे जो चाहिए वह करेगी। वो किसी से भी शादी कर सकती है। गौरतलब है कि भारती सिंह अपने लाइफ को बिंदास तरीके से जीती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

वहीं भारती का मानना है कि जहां लोग हमेशा उन्हें ट्रोल करते हैं, वहीं आसपास ऐसे भी लोग हैं जो उन पर प्यार और आशीर्वाद की बरसात करते हैं। लोगों का प्यार हमेशा उन्हें ताकद देता है और उन्हें इससे फर्क भी पड़ता है। आपको बता दें, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया 3 दिसंबर 2017 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे और शादी के कुछ साल बाद 2022 में दोनों के घर पर एक नन्हे मेहमान की दस्तक हुई। हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह का लक्ष्य नाम का एक प्यारा बेटा है, जिसे लोग गोला कहकर पुकारते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

और पढ़े: Bharti Singh Is Heartbroken Hearing About Raju Srivastava’s Demise, Sends Heartiest Condolences To His Family

लड़का हो या लड़की का बॉडी शेमिंग हमारे समाज में एक बड़ा मुद्दा बन गया है। घरों में या बाहर शरीर को लेकर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हैं और ट्रोल करते हैं। ऐसे में भारती सिंह ने इसे दिल पर नहीं लिया और आगे बढ़ गईं। आज के समय में अपनी मेहनत और लगन से वो इतने बड़े मुकाम पर हैं। ऐसे ही सभी को अपने बॉडी शेमिंग को दिल पर न लेते हुए अपने काम पर फोकस करना चाहिए ताकि उन्हें उनके काम से पहचान मिले।

Avika Gor, Nakuul Mehta, And Others Go ‘Aww’ After Seeing First Pics Of Bharti Singh And Haarsh Limbachiyaa’s Baby Laksh!

 

First Published: March 10, 2023 11:52 AM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!